Jawan Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने देश-विदेश में बजाया अपना डंका, जाने पांचवें दिन का कलेक्शन…
Actor Shah Rukh Khan Jawan Fifth Day Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर गुरूवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई थी. फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी दुनिया में दहाड़ रही है. फिल्म को लेकर फैंस की क्रेज बढ़ता ही नजर आ रहा है. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने पूरे भारत में 300 का आँकड़ा पार कर लिया है. आइये बताते है कि इन पांच दिनों में फिल्म कितना कलेक्शन कर चुकी है…

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज होते ही सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. फिल्म ‘जवान’ फैंस के दिलों पर राज कर रही है. फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी बढ़ती ही नजर आ रही है. शाहरुख खान के फिल्म ‘जवान’ ने फर्स्ट ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया है.
फिल्म ‘Jawan’ ने बॉक्स ऑफिस मचाया गदर..

ट्रेंड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने 65.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया. दुसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में उछाल कम था, दुसरे दिन में 46.23 कलेक्शन किया. शनिवार को फिल्म ने वीकेंड पर 68.72 करोड़ की कमाई की. वहीं चौथे दिन 71.63 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया. सोमवार को शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने 30.50 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है. जवान इन 5 दिन में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 282.58 रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. अगर तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री की बात करे तो फिल्म ने इन 5 दिनों में करीब 36.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. जो दोनों इंडस्ट्री (North-South) का मिलाकर करीब 319 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है.
View this post on Instagram
‘Jawan’ देखने के लिए थियटर के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को फैंस और दर्शकों की ओर से सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ‘जवान’ के देखने के लिए थिएटर में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है. फिल्म जवान को लेकर दर्शकों में का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.
300 करोड़ के बजट में बनी है Jawan
शाहरुख खान और नयनतारा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बीते पांच दिनों में अपने बजट से कहीं ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. एटली कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म पुरी दुनियाभर में गदर मचा रही है. बॉलीवुड के किंग खान की ये फिल्म ‘जवान’ तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगू, और तमिल में रिलीज की गई है. फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘जवान’ के नाम
फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ के मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा नजर आ रही है. इनके अलावा एक्टर विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त के साथ कई और कलाकार अहम किरदार में नजर आ रहे है. इस फिल्म ने किंग खान के फिल्म ‘पठान’ के भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शाहरुख खान और नयनतारा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ करीब 5 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. इस फिल्म की ऑडियंस के साथ सेलिब्रिटीज भी खूब तारीफ करते रहे हैं. बता दें कि फिल्म ‘जवान’ को शाहरुख खान के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म बताया जा रहा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने विदेशों में भी करीब 177 करोड़ रुपए की कमाई की है. बता दें, शाहरुख खान के फिल्म ‘जवान’ बहुत कम समय में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन चुकी है.
