TV

Elvish Yadav Asim Riaz Controversy: एल्विश यादव को आसिम रियाज ने दी गाली! यूट्यूबर ने कहा- “हिम्मत है तो हमारे आगे बोलकर दिखाओ”…

Elvish Yadav Reacted On Asim Riaz: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ (Bigg Boss OTT 2 Winner) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, इस विडियो में यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस सीजन 13’ के सेकेंड रनर अप और एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ (Asim Riaz) पर वीडियो के जरिए खूब भड़ास निकाली हैं. देखे VIDEO…

Elvish Yadav on Asim Riaz
Elvish Yadav on Asim Riaz

उर्वशी रौतेला संग अपने VIDEO को लेकर सुर्खियों में हैं Elvish Yadav

सलमान खान के रियल्टी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ कब का खत्म हो चुका है. लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट अक्सर सुर्खियों में बने हुए हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव इन दिनों एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ अपनी आने वाले वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अपने गाने के कारण सुर्खियों में बने हुए एल्विश यादव की एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में एल्विश यादव ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट को खूब खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि एल्विश यादव ने ये वीडियो ‘बिग बॉस सीजन 13’ के एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) के लिए बनाया है. चलिए जानते है, इस वीडियो की सच्चाई के बारे में.

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आखिर वीडियो में क्या बोले Elvish Yadav…

यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव अक्सर अपने बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाते है. एल्विश यादव हमेशा अपनी बात लोगों के सामने बिना किसी डर के रखते हैं. ऐसे में एक बार फिर एल्विश यादव ने अपने बेखौफ अंदाज में एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो में एल्विश यादव (Elvish Yadav) को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. जिसमें वह ‘बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट पर अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस वीडियो को ‘बिग बॉस सीजन 13’ के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के लिए बनाया गया है.

Elvish Yadav ने दिया जवाब..

इस वीडियो में एल्विश यादव बोल रहे हैं. एल्विश यादव ने कहा- भाई का टाइम चला गया, “अब भाई लाइम लाइट ले रहे हैं, “भाई ने मिडल फिंगर दिखाई (Showing Middle Finger). हम कॉन्ट्रोवर्सी से दूर हैं. हमारे आगे करके दिखाओ. हमारे सामने करो तब हम भी देखे. अगर उंगली उठेगी तो पीछे ही जाएगी सामने उठाई तो. ऐसे तो कुत्ते दुनिया जगह भौके है भाई, हमें ना किसी से कोई लेना देना है. ना हम किसी की बुराई करते, लेकिन ऐसे कोई फालतू बकवास करे तो हम छोड़ते भी नहीं. अगर करनी है तो सामने आकर करो, पीठ पीछे तो मुझे अच्छा नहीं लगता. ना हम किसी के बारे में गलत बोलते हैं ना कुछ ही किसी की बुराई करते. अगर इतना ही था तो आगे से मैसेज कर देता. इतनी जलन है तो, लेकिन मुझे लगता नहीं है कि उसमें इतना दिमाग है जो ये चीजें समझ आए, खैर छोड़ो कोई बात नहीं.”

आसिम रियाज ने बोली थी यह बात…

बता दें, आसिम रियाज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के आसपास ही खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते नजर आए थे. उस समय आसिम रियाज ने एक कॉन्सर्ट में स्टेज पर खड़े होकर बोला था कि “जितने भी रिकॉर्ड तोड़ने हैं लाइव आकर, नंबर गिन के उनको समझा दो, नहीं हो पाएगा.” इस वीडियो में आसिम रियाज ने मिडल फिंगर भी दिखाई और कहा, कि “कोई भी मेरी और सिद्धार्थ की जगह नहीं ले पाएगा.” आसिम रियाज की इस बात ने ऑडियंस का काफी ध्यान अपनी ओर खींचा था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आसिम रियाज ने यह बात एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के लिए एक कॉन्सर्ट में स्टेज पर बोली थी.

यह भी पढ़े:- Jawan Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने देश-विदेश में बजाया अपना डंका, जाने पांचवें दिन का कलेक्शन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *