Bollywood

‘Mark Antony’ Vishal:b’मार्क एंटनी’ की शूटिंग के दौरान हुई थी दिल दहला देने वाली घटना! बाल-बाल बची थी ‘विशाल’ की जान, देखें VIDEO…

Vishal Krishna Reddy Face Death Experience: हाल ही में फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. इसी बीच साउथ के मशहूर एक्टर विशाल की फिल्म ‘मार्क एंटनी’ (Mark Antony) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं. अब देखना ये होगा कि क्या फिल्म ‘मार्क एंटनी’ बॉलीवुड फिल्म ‘जवान’ पर भारी पड़ेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘मार्क एंटनी’ की शूटिंग के दौरान साउथ सुपरस्टार विशाल (Vishal) मौत को छूकर बाहर आए थे. चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा…

Vishal Krishna Reddy
Mark Antony

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं  है. फैंस फिल्म ‘मार्क एंटनी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Mark Antony के सेट पर Vishal Krishna Reddy के साथ हुआ था बड़ा हादसा

फिल्म ‘मार्क एंटनी’ की शूटिंग के दौरान हुए एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था. साउथ एक्टर विशाल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म ‘मार्क एंटनी’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने मौत को बहुत ही करीब से अनुभव किया है. विशाल ने शूटिंग के दौरान हुए हादसा के बारे में बात किया और खुलासा किया कि उनके लिए कोई चमत्कार ही हुआ हैं, जिसके कारण वो सही सलामत हैं. शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर विशाल मौत के मुंह से बाहर आए थे.

शूटिंग के दौरान मौत से बाल-बाल बचे Vishal Krishna Reddy

साउथ अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी ने अपने दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के शूटिंग के दौरान एक ट्रक लगभग विशाल के ऊपर से गुजर गया था. उन्होंने बताया कि फिल्म के शूटिंग के दौरान एक्टर विशाल एक दृश्य में लगभग एक ट्रक के नीचे आ ही गए थे, जिसमें उन्होंने एसजे सूर्या S. (J. Suryah) के साथ काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रक ने अपना कंट्रोल खो दिया था और इसका का असर एक्टर विशाल के उपर हुआ था. उन्होंने अपने मौत को बहुत ही करीब से देखा है. वो अभिनेता का सौभाग्य था कि ट्रक अपना रास्ता भटक गया और दूसरी दिशा में चला गया. जिसके वजह से आज एक्टर सही-सलामत है. इस घटना के दौरान विशाल को कोई होश नहीं था. उन्हे सही होने में दस मिनट का समय लगा था. इस घटना के बाद अभिनेता कुछ वक्त अकेले रहना चाहते थे.

रिलीज हुई Vishal Krishna Reddy की फिल्म ‘मार्क एंटनी’

बता दें कि फिल्म ‘मार्क एंटनी’ का डायरेक्शन रविचंद्रन ने किया हैं. इस फिल्म में अभिनेता विशाल के अलावा एसजे सूर्या S. (J. Suryah) भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. विशाल कृष्ण रेड्डी की कई फिल्में लगातार फ्लॉप होने के बाद अब फिल्म ‘मार्क एंटनी’ से उनकी काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. अब देखना ये होगा कि ये फिल्म विशाल की उमीदों पर कितनी खरी उतरती है.

फिल्म ‘मार्क एंटनी’ स्टार-कास्ट…

फिल्म ‘मार्क एंटनी’ को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है. इस फिल्म में विशाल कृष्ण, एसजे सूर्या, रितु वर्मा, सुनील, डीएसजी, अभिनय आनंद, निज़ालगत रवि जैसे कई स्टार्स नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म ‘मार्क एंटनी’ 22 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़े:- Bigg Boss: ‘बिग बॉस’ में आने के बाद इन स्टार्स का करियर हुआ बर्बाद! Salman भी नही लगा पाए नैया पार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *