Suchandra Dasgupta Death: मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शूटिंग से लौट रही थीं घर…
Bengali Actress Suchandra Dasgupta Died In Accident: एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मशहूर बंगाली टीवी एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता ( Suchandra Dasgupta Death) का निधन हो गया है. सुचंद्रा दासगुप्ता की एक रोड एक्सीडेंट ( Suchandra Dasgupta Road Accident) में मौत हो गई है. सुचंद्रा के यूं अचानक चले जाने से इंडस्ट्री मातम पसर गया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के परिवार को लोगों को सुचंद्रा के निधन से गहरा सदमा लगा है.

शूटिंग से घर लौट रही थीं Suchandra Dasgupta
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुचंद्रा दासगुप्ता शनिवार रात अपनी शूटिंग पूरी करके घर लौट रही थीं. बताया जा रहा है कि घर जाने के लिए Suchandra Dasgupta ने ड्राइविंग ऐप के जरिए एक बाइक बुक की थी. इसके बाद एक्ट्रेस बाइक पर पीछे बैठकर घर जा रही थीं. खबर है कि उसी वक्त सुचंद्रा के बाइक के रास्ते में एक साइकिल सवार आ गया था.
सुचंद्रा दासगुप्ता को ट्रक ने रौंद दिया
साइकिल सवार को सामने देख बाइक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी. ब्रेक अचानक लगते ही सुचंद्रा बाइक से उछलकर दूर जाकर गिर गईं. उसी वक्त पीछे से आकर रही ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी और सुचंद्रा को रौंद दिया. इस भयानक एक्सीडेंट में सुचंद्रा दासगुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.
इस दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर काफी अफरा-तफरी मच गई. इतना ही नहीं काफी समय तक वहां से गाड़ियों की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी. हालांकि बाद में मौकेस्थल पर पुलिस ने पहुंचकर माहौर को शांत और सामान्य किया. इतना ही नहीं पुलिस ने सुचंद्रा दासगुप्ता को रौंदने वाले ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
कौन थीं Suchandra Dasgupta ?
बता दें कि एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता बंगाली टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा थीं. सुचंद्रा दासगुप्ता ने ‘बिस्वरूप बंद्योपाध्याय’ (Biswarup Bandyopadhyay) और ‘गौरी एलो’ जैसे कई फेमस बंगाली सीरीयल्स में काम किया है. सुचंद्रा को ‘गौरी’ में सपोर्टिंग रोल के किरदार के रूप में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. सुचंद्रा दासगुप्ता की फैन फॉलोविंग भी काफी तगड़ी थी.
यह भी पढ़ें:- OTT Releases in June 2023: जून में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में–वेब सीरीज, KKBKKJ से लेकर Witcher Season 3 …
Editor