BollywoodTV

Ramayan Sita Controversy: जब ‘रामायण’ में ‘सीता’ दीपिका चिखलिया के ब्लाउज पर मचा था बवाल, 2 साल तक लगा था बैन और…!

Ramanand Sagar Ramayan Ban Controversy: अभिनेता प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पिछले काफी समय से विवादों में घिरी हुई है. ‘आदिपुरुष’ की फिल्म की कास्टिंग से लेकर डायलॉग्स तक सभी पर बवाल मचा हुआ है. इतना ही नहीं लोग ‘आदिपुरुष’  की तुलना रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) से करके भी फिल्म को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरुण गोविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) के आइकॉनिक सीरीयल ‘रामायण’ को भी विवादों (Ramayan Controversy) का सामना करना पड़ा है.

Ramayan
Ramayan

 

फिल्म “आदिपुरुष” (Adipurush) में जिस तरह से एक्टर्स के लुक को लेकर विवादों ने घेर लिया है. ठीक वैसे ही शो ‘रामायण’ (Ramayan) में ‘सीता’ यानि दीपिका चिखलिया के कट-स्लीव ब्लाउज को लेकर काफी विवादों का सामान करना पड़ा था. इतना ही नहीं इस विवाद के कारण शो के टेलीकास्ट पर भी बैन लगा दिया गया था,  जिससे शो को रिलीज करने में कई साल लग गए थे.

Ramayan के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी का खुलासा

 

Sunil Lahri
Sunil Lahri

एपिक सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) से जुड़े इस विवाद का खुलासा खुद शो में लक्ष्मण का किरदार से फेमस हुए सुनील लहरी ने किया है. ‘लक्ष्मण’ यानि सुनील लहरी ने ‘आदिपुरुष’ को लेकर मचे विवाद के बीच ये ‘रामायण’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि आज जिस तरह से फिल्म “आदिपुरुष” को दर्शकों के विवादों का सामाना करना पड़ रहा है. वैसे ही “रामायण” (Ramayan) शो को लेकर हमें भी ऐसे  विवादों का सामाना करना पड़ा था.

सुनील लहरी ने बताया कि वो ऐसा समय था कि ‘रामायण’ (Ramayan) को पहली बार पूरे हिन्दुस्तान में रिलीज करना एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था. शो के छोटी से छोटी चीजों पर नजर रखी गई थी. उन्होनें बताया कि वो वक्त ऐसा आया था, जब शो के टेलीकास्ट के फैसले के लिए इंडियन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री को भी शामिल किया गया था.

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Dipika (@dipikachikhliatopiwala) द्वारा साझा की गई पोस्ट


अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने बताया कि जब ‘रामानंद सागर’ (Ramanand Sagar) ने “रामायण” (Ramayan) शो की कास्टिंग कर के तीन पायलट शूट किए थे. वो ऐसा समय था जब ‘रामायण’ (Ramayan) को रिलीज करने के लिए सरकार भी सतर्क हो गई थी. सरकार नहीं चाहती थी कि कोई भी गलती हो. क्योंकि ये इतिहास में पहली बार होने जा रहा था.

‘सीता’ दीपिका चिखलिया के ब्लाउज पर मचा था बवाल!

“रामायण” को पहली बार टीवी पर ऐसे दर्शकों के सामने लाया जा रहा था. जिसके कारण “रामायण” के शूट में मिनिस्ट्री को शामिल किया गया था. सुनील लहरी ने बताया कि मिनिस्ट्री वालों ने “सीता” के ब्लाउज पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद “रामानंद सागर”  ने दोबारा अभिनेत्री दीपिका चिखलिया के “सीता” के कॉस्ट्यूम पर काम करके उसे फुल स्लीव का ब्लाउज और उसी के अनुसार साड़ी का डिजाइन करवाये थे.

इसी तरह की परेशानियों के कारण “रामायण” को रिलीज होने में करीब दो साल लग गए थे. इसके अलावा सुनील लहरी ने आगे बताया कि कुछ पॉलिटिकल कारण भी थे, लेकिन उस पर बात करना सही नहीं है.

यह भी पढ़ें:- जब Saroj Khan के गुस्से का शिकार होते-होते बचे थे Kajol-सैफ, मारने वाली थीं थप्पड़ और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *