जब Saroj Khan के गुस्से का शिकार होते-होते बचे थे Kajol-सैफ, मारने वाली थीं थप्पड़ और…
Saroj Khan-Kajol-Saif Ali Khan Flashback : एक्ट्रेस काजोल हाल ही में अपनी अपकमिंग सीरीज Lust Stories का प्रमोशन कर रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल ने अपनी लाइफ से जब एक गाने की शूटिंग के दौरान दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान उनसे और सैफ अली खान से नाराज हो गई थी. वह दोनों को थप्पड़ मारना चाहती थीं.
2021 में अपना OTT डेब्यू कर चुकी हैं Kajol
काजोल (Kajol) बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली और पसंदीदा एक्ट्रेस है. वह एक मल्टीटेलेंटेड एक्ट्रेस है. वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ और ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ के प्रमोशन में बिजी है. काजोल ने अपना OTT डेब्यू 2021 में Tribhanga movie से किया था. जो Netflix पर रिलीज की गई थी.
Kajol को क्यों नही आती शर्म
रेडियो नशा से बात करते हुए काजोल (Kajol) ने कहा कि वह दो शब्द ‘सेक्सी और शर्म’ से खुद को जोड़ नहीं पाती हैं. उनमे सेक्सी और शर्म दोनों ही नही है. अगर कोई उन्हें कहे कि आपको अपनी पलकें झपकाकर शर्माना होगा, तो वह कहती है शर्म क्या होती है. वह शर्म शब्द को समझ नही पाती है. वह भावनाओ से नही समझ पाती है. उसके लिए वह निर्देशक पर ही निर्भर रहती है. हालांकि अगर उन्हें अच्छी तरह से एक्सप्रेशन को समझाया जाये तो वह उसे कर लेती है.
Saroj Khan मारना चाहती थी Kajol और Saif Ali Khan को थप्पड़
काजोल (Kajol) ने आगे बताया कि दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) एक गाने के दौरान उनसे और सैफ अली खान (Kajol Saif Ali Khan) से गुस्सा हो गई थीं. वह हम दोनों को थप्पड़ मारना चाहती थी. दरअसल ये किस्सा फिल्म ‘ये दिल्लगी’ (Ye Dillagi) का है. इस फिल्म में Kajol, Saif Ali Khan, और Akshay Kumar मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का एक गाना ‘होटों पे बस तेरा नाम है’ की शूटिंग चल रही थी. इस गाने को दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान कोरियोग्राफ कर रही थी. यह एक कामुकता भरा गाना था.
View this post on Instagram
सरोज खान ने सैफ और काजोल को कहा था बदतमीज
काजोल (Kajol) ने आगे कहा कि शूटिंग शुरू होती है. शूटिंग के दौरान हम दोनों (Kajol Saif Ali Khan) अपनी हंसी नही रोक पा रहे थे. जिसकी वजह से गाने की शूटिंग करने में काफी मुश्किल हो रही थी. इस बात पर सरोज खान (Saroj Khan) को इतना गुस्सा आया कि वह मुझे और सैफ को थप्पड़ मारना चाहती थी. सरोज जी ने कहा था कि तुम दोनों बहुत बदतमीज बच्चे हो. तुम काम को सीरियस नही ले रहे हो.
काजोल की lust story इस दिन हो रही है रिलीज
‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust stories) के बारे में बात करते हुए काजोल (Kajol) ने बताया कि “हर किसी के हिसाब से ‘लस्ट’ के बारे में अलग-अलग विचार है. यह एक सब्जेक्टिव इमोशन है.“ lust stories 29 जून को रिलीज हो रही है. इसमें काजोल के साथ-साथ नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, कुमुद मिश्रा, मृनुल ठाकुर, आदि कलाकार है.
Amitabh Bachchan Kissa: ‘शराबी’ फिल्म 1 डायलॉग और 45 रीटेक, अमिताभ बच्चन की हो गई थी हालत खराब…
Editor