Devraj Patel Video: मौत से चंद घंटे पहले वीडियो शेयर यूट्यूबर देवराज पटेल ने कहा था- बाय…! वीडियो देख छलक जाएंगे आपके भी आंसू
Devraj Patel Last Video Before Death: मशहूर यूट्यूबर कॉमेडियन “देवराज पटेल” (Devraj Patel) की सड़क हादसे में मौत हो गई है. 21 साल के देवराज पटेल अब पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. देवराज पटेल (Youtuber Devraj Pate dies) की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. “दिल से बुरा लगता है” फेम देवराज के अचानक निधन ने उनके फैन्स से लेकर परिवार तक सभी को रूला दिया है. इस बीच देवराज पटेल का आखिरी वीडियो (Devraj Pate Last Video) खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो देवराज ने अपने मौत से चंद घंटे पहले ही बनाया था.

Devraj Patel का अंतिम वीडियो
दरअसल, ‘देवराज पटेल’ ने (Devraj Patel Funny Video) मौत से कुछ समय पहले मजाकिया अंदाज में सोशल मीडिया पर एक शेयर वीडियो किया था. वीडियो में देवराज अपने मासूम भरे अंदाज में कॉमेडी करते दिख रहे हैं. अपने अंतिम वीडियो में देवराज कह रहे हैं- ‘ “हेलों देास्तों” भगवान ने मेरा शक्ल ऐसा बनाया है ना कि लोगों को समझ नहीं आता, क्यूट बोले या क्यूटिया..’
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वीडियो के अंत में देवराज ने बाय भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन किसको पता था कि ये बाय देवराज का अंतिम बाय होगा. इस वीडियो के अपलोड होने के कुछ घंटे बाद ही देवराज पटेल के एक्सिडेंट से मौत की खबर आई.
Bhuvan Bam संग वेब सीरीज ‘ढिंढोरा’ में नजर आए थे देवराज
देवराज पटेल ने मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam Web Series) संग एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ‘ढिंढोरा’ में भी काम किया है. इसके बाद देवराज रातों-रात फेमस स्टार बन गए थे. देवराज ज्यादातर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते थे. देवराज वीडियो में अक्सर “दिल से बुरा लगता है” ये लाइन का प्रयोग करते थे. देवराज पटेल ने छोटी उम्र में ही ने बड़ी पहचान बना ली थी. यूट्यूब पर देवराज पटेल के 4 लाख 48 हजार सब्सक्राइबर हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 64.9 हजार फालोवर्स हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख
देवराज कुछ दिन पहले “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल” (Bhupesh Baghel) के साथ एक वीडियो में नजर भी आए थे. मुख्यमंत्री के साथ देवराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियों को सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए देवराज पटेल की मौत पर दुख जताया है.
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, देवराज पटेल अब हम सबके बीच नहीं रहे. उनके परिवार उनके फैंस को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:
यह भी पढ़ें:- Ramayan Sita Controversy: जब ‘रामायण’ में ‘सीता’ दीपिका चिखलिया के ब्लाउज पर मचा था बवाल, 2 साल तक लगा था बैन और…!
