Ustaad Bhagat Singh Teaser Out: सामने आया ‘उस्ताद भगत सिंह’ का दमदार टीजर, एक्शन अंदाज में नजर आए Pawan Kalyan
Ustaad Bhagat Singh Release: इंडियन सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की अपकमिंग फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का धमाकेदार ट्रेलर आज मेकर्स ने जारी कर दिया है. फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थें, वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. पवन कल्याण एक्शन अंदाज देखकर फैंस की एक्साइटमेंट लेवल सीर चढ़कर बोल रही है. देखिए टीजर वीडियो…
‘उस्ताद भगत सिंह’ एक इंडियन तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म हरीश शंकर (Harish Shankar) के डायरेक्शन में बनकर तैयार होने वाली है. इस फिल्म एक्टर पवन कल्याण लीड रोल में नजर आएंगे, बता दें, ये फिल्म मैथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले वाई. रविशंकर (Y. Ravi Shankar) और नवीन यरनेनी (Naveen Yerneni) बना रहे हैं. पवन कल्याण की ये फिल्म 2016 में आई एक तमिल फिल्म ‘थेरी’ (Theri) का रीमेक है.
Ustaad Bhagat Singh टीजर रिलीज
View this post on Instagram
बता दें, इस फिल्म की अनाउंसमेंट सितंबर 2021 में ‘भवदीयुदु भगत सिंह’ नाम से की गई थी. लेकिन दिसंबर 2022 में इस फिल्म का नाम बदलकर उस्ताद भगत सिंह कर दिया गया था. इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद (Devi Sri Prasad) हैं. फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ पवन कल्याण और हरीश शंकर (Harish Shankar) का दूसरा फिल्म है. इसे पहले इन्होंने साल 2012 में आई फिल्म गब्बर सिंह (Gabbar Singh) एक साथ काम किए थें. फिल्म के टीजर में अभिनेता पवन कल्याण दमदार एक्शन सीन्स करते नजर आए हैं
उस्ताद भगत सिंह स्टार-कास्ट
हरीश शंकर (Harish Shankar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में एक्टर पवन कल्याण के साथ साक्षी वैद्य (Sakshi Vaidya), श्रीलीला (Sreeleela), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), टेम्पर वामसी (Temper Vamsi), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल 2024 में रिलीज की जाएगी
यह भी पढ़े:- JNU Teaser OUT: “जय श्रीराम, लाल सलाम” फिल्म ‘जेएनयू’ का टीजर आया सामने, जानिए कब होगी रिलीज…