Amrish Puri : जब बॉलीवुड के विलेन अमरीश पुरी ने Govinda की इस गलती पर जड़ दिया था जोरदार तमाचा …
Amrish Puri – Govinda fight : बॉलीवुड में जब भी खलनायक की बात होती है तो सबसे पहले अमरीश पुरी (Amrish Puri) का ही नाम दिमाग में आता है. अमरीश पुरी (Amrish Puri Movies) एक्टिंग के माहिर खिलाड़ी थे और समय के भी बहुत पाबंद थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार अमरीश पुरी के गुस्से का शिकार अभिनेता गोविंदा (Govinda) भी हो चुके हैं. इतना ही नहीं गोविंदा की आदत से परेशान अमरीश पुरी ने उन्हें थप्पड़ मर दिया था…

Amrish Puri के गुस्से का शिकार हो गए थे Govinda
फ़िल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी (Amrish Puri) एक सरकारी बीमा कंपनी में काम करते थे लेकिन किस्मत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ले आई .अमरीश पुरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे खलनायक थे जिनको हॉलीवुड के बडे-बडे निर्देशक भी बॉलीवुड (Bollywood Villain) का सबसे महान खलनायक मानते थे. एक बार गोविंदा (Govinda Movie) भी इस विलेन के गुस्से का शिकार हो गये थे . जिसकी वजह से गोविंदा ने फिर कभी उनके साथ काम नही किया, क्या थी वजह आइये जानते है…
अमरीश पुरी अपने पहले ही ऑडिशन में हो गये थे रिजेक्ट
अमरीश पुरी (Amrish Puri) को बचपन से हीरो बनने का शौक था. उन्होंने अपना पहला ऑडिशन 22 साल की उम्र में दिया था. जिसमे उनके लुक्स और आवाज के चलते रिजेक्ट कर दिया था. किस्मत की मर्जी मान कर उन्होंने एक सरकारी बीमा कम्पनी में नौकरी करनी शुरू कर दी. 18 साल बाद उन्होंने बाद उन्होंने फिर से ऑडिशन दिया. जिसमे उनका चयन हो गया, क्योकि उनकी किस्मत में बॉलीवुड (Bollywood) का महान विलेन बनना लिखा था और इसके बाद अमरीश पुरी बॉलीवुड के इतिहास के महान खलनायक बन गये. अमरीश पुरी ने लगभग 450 फिल्मो में काम किया. उनकी कुछ फिल्मे मिस्टर इंडिया, राम लखन, घायल, जीत, कोयला, नायक, दामिनी घातक आदि है.
हीरो से ज्यादा फीस चार्ज करते थे Amrish Puri
अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने फ़िल्मों में बहुत सी भूमिकायें निभाई, लेकिन विलेन की भूमिका ने उन्हें बॉलीवुड का सबसे महान विलेन बना दिया था. जिसको स्क्रीन पर देख कर लोग हीरो को भूल जाते थे. उनका ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगौंम्बो (Mogambo) का किरदार इतना जबरदस्त था कि फिल्म के हीरो पर अमरीश पुरी का किरदार भारी पड़ा. अपनी एकटिंग के दम पर लोगों को डरा देने वाले इस विलेन को फ़िल्म के मुख्य कलाकार से ज्यादा फ़ीस मिलती थी.
View this post on Instagram
Amrish पूरी के गुस्से का शिकार हो गये थे गोविंदा
Govinda slapped by Amrish Puri: अमरीश पुरी (Amrish Puri) केवल अपनी एकटिंग के लिए ही चर्चित नही थे, बल्कि वह टाइम के बहुत पाबंद हुआ करते थे. वह सेट पर या तो समय से या समय से पहले ही आते थे. एक बार शूटिंग का समय सुबह 9 बजे रखा गया और अमरीश शूटिंग के लिए सुबह 9 बजे पहुँच गये थे. उस फिल्म के लीड रोल में गोविंदा (Govinda) थे. गोविंदा के आने का समय भी सुबह 9 बजे ही था लेकिन गोविंदा समय पर नही आये. गोविंदा शाम को 6 बजे सेट पर पहुंचे. जिसकी वजह से अमरीश पुरी गुस्से से आग बबूला हो गये और गोविंदा को देखते ही उन पर भड़क गये. दोनों में काफी बहस हुई और बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि अमरीश पुरी ने गोविंदा को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस वाकया से गोविंदा इतने आहत हुए कि उन्होंने फिर कभी अमरीश पुरी के साथ काम नही किया, हालांकि अमरीश पुरी ने बाद में गोविंदा से इस बात के लिए माफ़ी भी मांगी थी.
