Sara Ali Khan-Ayushmann Khurrana एक साथ बड़े पर्दे पर आएंगे नजर, Karan Johar ने किया कास्ट…
Ayushmann Khurrana And Sara Ali Khan First Movie: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सारा अली खान और आयुष्मान खुराना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरसल, आयुष्मान और सारा की नई फिल्म का अनाउंमेंट कर दिया गाया है. इस फिल्म के जरिए पहली बार ये स्टार्स एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म होगी.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं अब ये दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. जी हां, सारा अली खान अब आयुष्मान खुराना के साथ एक फिल्म में करने वाली हैं. इस खबर को सुनकर आयुष्मान खुराना और सारा अली खान के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. बता दें, ये दोनों सितारों को एक साथ कास्ट करने बॉलीवुड मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) और गुनीत मोंगा (Guneet Monga) के प्रोडक्शन हाउस का हाथ है. चलिए जानते इस पुरी खबर के बारे में…
Sara Ali Khan के साथ नजर आएगे आयुष्मान खुराना
एंटरटेनमेंट (Entertainment News) न्यूज वर्ल्ड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सारा अली खान और आयुष्मान खुराना को लेकर एक फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया है. इन दोनों स्टार्स की ये एक साथ में पहली फिल्म होगी. इस बात की जानकारी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेस्ट एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सारा अली खान और आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर कर अपडेट दिया है.
AYUSHMANN – SARA ALI KHAN TO STAR IN DHARMA – SIKHYA’S ACTION-COMEDY… Dharma Productions and Sikhya Entertainment reunite, this time for an action-comedy headlined by #AyushmannKhurrana and #SaraAliKhan.
Written and directed by Aakash Kaushik… This is Dharma and Sikhya’s… pic.twitter.com/WlQa0Vr6H0
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2024
इस ट्वीट के अनुसार, इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेनमेंट मिलकर बनाने वाले हैं. ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म होने वाली हैं. इस फिल्म को आकाश कौशिक (Aakash Kaushik) डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इस फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
सारा अली खान-आयुष्मान खुराना अपकमिंग प्रोजेक्ट
बता दें, इस फिल्म को फिल्म डायरेक्टर आकाश कौशिक ने लिखा भी है. इस पहले आकाश कौशिक ने ‘थैंक गॉड’ (Thank God), ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2), ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) जैसी कई फिल्मों को लिख चूके हैं. बहुत जल्द इस फिल्म शूटिंग शुरू होने वाली है. वहीं अगर आयुष्मान खुराना की वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) में एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ नजर आए थें.
वहीं एक्ट्रेस सारा अली खान पिछली बार फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) में नजर आई थीं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज की गई थी. इसके अलावा सारा अली खान पाइपलाइन में ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino), ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force), ‘ईगल’ (Eagle) जैसी फिल्में शामिल है.