TV

Dipika Chikhlia New Shows: 33 साल बाद लौट रही हैं ‘रामायण’ की ‘सीता’, नए अंदाज में दिखेंगी दीपिका चिखलिया

Dipika Chikhlia New TV Show: ‘रामायण’ (Ramayana) में ‘सीता’ यानि दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. सीता के रूप में लोगों के दिलों पर राज करने वालीं दीपिका नए शो के साथ कमबैक कर रही हैं. करीब 33 साल बाद इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद दीपिका ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ (Dhartiputra Nandini) में नजर आएंगी.

Dipika Chikhlia
Dipika Chikhlia new show Dhartiputra Nandini

एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका चिखलिया ने बताया था कि लोगों के जहन से मां सीता का किरदार अभी तक नहीं गया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे अयोध्या के मंदिर में पंडित लोग उनके पैर छूने लगे थे. जिसके बाद एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने कहा कि आप लोग तो ये मत किजिए, पहले तो आप बुजुर्ग हैं और पंडित भी हैं. इस बात पर पंडित ने दीपिका चिखलिया को पलटकर कहा कि- नहीं आप तो माता हैं.

इस शो से कमबैक Dipika Chikhlia कर रही हैं

दरअसल, जल्द ही टीवी पर नया शो शुरू होने वाला है, जिसका नाम ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ है. इस सीरियल में दीपिका बेहद पावरफुल किरदार निभाती नजर आएंगी. इतना ही नहीं हाल ही दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ का प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो में एक्ट्रेस एक नए अंदाज में नजर आ रही हैं.

अयोध्या की स्टोरी है  ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ !

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया सीरियल ‘रामायण’ के बाद ‘टीपू सुल्तान’ (The Sword of Tipu Sultan) में भी नजर आई थीं. इसके बाद अब वो सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ करने जा रही हैं. एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ये मेरा अपना प्रॉडक्शन है और इस सीरील की स्टोरी अयोध्या की है.

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Nazara TV (@nazaratvofficial) द्वारा साझा की गई पोस्ट

साथ ही उन्होंने कहा की मेरे किरदार का नाम इस शो में सुमित्रा है, एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इस शो की पूरी कहानी “नंदिनी” यानी एक्ट्रेस शगुन सिंह (Shagun Singh) के किरदार के आसपास घूमती है.

‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में ये क्या होगा Dipika Chikhlia का किरदार

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने बताया कि इस शो में वो एक अमीर घराने की बहू के रूप नजर आने वाली हैं.  ये शो महिलाओं पर आधारित है. इस शो में दीपिका चिखलिया स्ट्रॉन्ग वूमेन के किरदार को निभा रही हैं. जो अपना घर और पूरे परिवार को चलाती हैं. वहीं इस शो उनके एक जेठानी भी है, जिसके पति नहीं है, और वो कुछ नहीं करती है.

दीपिका चिखलिया के इस शो में उनका एक पोता भी है, वो भी कोई काम में मदद नहीं कर रहा है. अक्सर सुमित्रा अपने काम को लेकर टेंशन में रहती हैं कि आखिर उनके बाद कौन इस बिजनेस को संभालेगा. दीपिका चिखलिया ने बताया कि सीरीयल ‘रामायण’ (Ramayana) के बाद उनके पास जो काम आ रहा था, वो उन्हें पसंद का नहीं आता था. जिसके कारण वो लगातार स्ट्रगल में चल रही थीं.

यह भी पढ़ें:- Ghoomer Film Review in Hindi: R Balki की दमदार फिल्म ‘घूमर’ रिलीज, Saiyami Kher, Abhishek Bachchan ने खेली कभी ना हारने वाली पारी…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *