Maidaan OTT Release: थिएटर के बाद अब OTT पर दस्तक! जानें कब और कहां रिलीज होगी Ajay Devgan की ‘मैदान’…
Maidaan OTT Release: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘मैदान’ 10 अप्रैल 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई थीं. अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस सिनेमाघरों में ठीक-ठाक कलेक्शन करने के बाद, अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. आइए जानते हैं कि कब और कहां रिलीज होगी फिल्म ‘मैदान’…
अजय देवगन इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों की वजह से छाए हुए हैं. एक्टर ने लगातार इस साल सिनेमाघरोंदो फिल्में दे चुके हैं, जिसमें एक ‘शैतान’ जो 8 मार्च 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और तो दूसरी ‘मैदान’ जो बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. अजय देवगन की दोनों ही फिल्में को दर्शकों ने काफी पंसद किया है, इस दोनों फिल्मों की स्टोरी ऑडियंस को इंप्रेस कर रहा है. बता दें, ‘शैतान’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है और फिल्म ‘मैदान’ भी ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं.
Maidaan ओटीटी रिलीज डेट
बता दें, अजय देवगन के साथ प्रियामणि (Priyamani) की फिल्म ‘मैदान’ कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक पर अधारित है. रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म दर्शकों ने सिनेमाघरों में काफी पसंद किया गया है, और अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस के बाद फाइनली ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी 5’ (Zee5) पर दस्तक देने वाली है. रिपोर्ट की मानें तो ‘मैदान’ जून के पहले या दूसरे वीकेंड में स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
मैदान स्टार-कास्ट…
बता दें, अजय देवगन की ‘मैदान’ में नितांशी गोयल (Nitanshi Goel), प्रियामणि (Priyamani), जॉनी लीवर (Johnny Lever), कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh), बोमन ईरानी (Boman Irani), अभिनय राज सिंह (Abhinay Raj Singh), गजराज राव (Gajraj Rao), रूद्रनील घोष (Rudranil Ghosh), आर्यान भौमिको (Aryann Bhowmik) समेत कईं कलाकार नजर आ रहे हैं. वहीं अगर इस फिल्म की मेकिंग बजट की बात किया जाए तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ÷ फिल्म का लागत करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
फिल्म ‘मैदान’ की कहानी
फिल्म डायरेक्टर अमित शर्मा (Amit Sharma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैदान’ की ओटीटी रिलीज को लेकर अब फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अजय देवगन की ‘मैदान’ के जरिए मेकर्स ने साल 1952 से लेकर 1962 के दौरा की भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम (Syed Abdul Rahim) की स्टोरी को बड़े पर्दे दिखाया गया है. इस फिल्म में अजय देवगन कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आए हैं. ‘मैदान’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है.
यह भी पढ़ें:-CONFIRM: Akshay Kumar के ‘Housefull 5’ में हुईं इस एक्टर एंट्री, Sajid Nadiadwala पोस्ट शेयर कर दिया जानकारी…