OTT May 2024 Release: Heeramandi’ से ‘Bridgerton Season 3’ तक, इस मई ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-वेब सीरीज…
OTT New Web series Movies Releases in May: इस मई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई मजेदार वेब-सीरीज और मूवीज रिलीज होने वाली है. ये महीना दर्शकों के लिए होगा बेहद ही मनोरंजन से भरपूर, क्योंकि इस मई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) से लेकर ‘मैक्सटन हॉल – डाई वेल्ट ज़्विसचेन अनस’ (Maxton Hall – Die Welt zwischen uns) तक, एक से बढ़कर एक वेब-सीरीज और मूवीज स्ट्रीम होने वाली है. इस मई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स, (Netflix), एप्पल टीवी (Apple Tv) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर कई धमाकेदार मूवीज और वेब सीरीज और रिलीज होने वाली है. यहां देखिए लिस्ट…
इस मई दर्शक ओटोटी प्लेटफॉर्म के जरिए मनोरंजन का भरपूर अंनाद उठाने वाले हैं. इस मई ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शक अपने घर में बैठकर कई नए वेब-सीरीज और आनंद उठा सकते हैं. इस मई ओटीटी प्लेटफॉर्म संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब-सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) से लेकर ‘मैक्सटन हॉल – डाई वेल्ट ज़्विसचेन अनस’ (Maxton Hall – Die Welt zwischen uns), ‘ब्रिजर्टन सीज़न 3’ (Bridgerton Season 3), ‘आउट रेंज सीज़न 2’ (Outer Range Season 2) समेत कई एक्शन, क्राइम, थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म और वेब-सीरीज दस्तक देने वाली है. देखिए इस लिस्ट में (Upcoming Movies- Web series) का लिस्ट
OTT : Heeramandi
View this post on Instagram
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब-सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) 1 मई 2024, को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) रिलीज होने वाली है. इस वेब-सीरीज बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), मनिषा कोइराला (Manisha Koirala), अदिति राव ह्य्दारी (Aditi Rao Hydari), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), संजीदा शेख़ (Sanjeeda Shaikh), शर्मिन सेगल (Sharmin Segal), समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
Maxton Hall – Die Welt zwischen uns
‘मैक्सटन हॉल – डाई वेल्ट ज़्विसचेन अनस’ (Maxton Hall – Die Welt zwischen uns) 9 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म एप्पल टीवी (Apple Tv) नर रिलीज की जाएगी, ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इस फिल्म में एक्ट्रेस Harriet Herbig-Matten, Sonja Weißer एक्टर (Damian Hardung, Ben Felipe, Fedja van Huêt समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.
Bridgerton Season 3
वेब-सीरीज ‘ब्रिजर्टन सीज़न 3’ (Bridgerton Season 3) एक रोमांटिक वेब-सीरीज है. इस वेब-सीरीज के लिए फैंस वेब-सीरीज से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि वेब-सीरीज ‘ब्रिजर्टन सीज़न 3’ 16 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दस्तक देने वाली है. इस सीरीज का पहला दो सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था.
Outer Range Season 2 : OTT
वेब-सीरीज ‘आउट रेंज सीज़न 2’ (Outer Range Season 2) 16 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर दस्तक देने वाली है. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इस वेब-सीरीज में Josh Brolin, Olive Abercrombie, Imogen Poots समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.