OTT October 2023 Release: इस अक्टूबर Loki Season 2 से लेकर Oh My God 2 तक, ये फिल्में-वेब सीरीज होंगी रिलीज….
OTT Upcoming Web series Movies Releases In October 2023: डिज़्नी हॉटस्टार, (Disney + Hotstar) नेटफ्लिक्स, (Netflix) ‘जी 5’ (Zee 5) प्राइम, (Amazon Prime) इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस अक्टूबर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली है. ये अक्टूबर होगा दर्शंकों के लिए हॉलीवुड एक्शन के साथ, भरपूर रोमांस, इमोशन्स और कॉमेडी से भरा हुआ. ये वेब- सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस अक्टूबर 2023 में जबरदस्त तड़का लगाने वाली है.

इस अक्टूबर कई वेब-सीरीज और फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पिछले कुछ समय दर्शक भरपूर एन्जॉय करते आ रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भरपूर लाभ उठा रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब-सीरीज नका दर्शकों बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अब दर्शकों के लाइफ में बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुकी है. जो लोग अपने ऑफिस अपने काम से छुट्टी लेकर सिनेमाघरों में जाकर फिल्मों को नहीं देख पाते हैं.
वो लोग बस इस इंतजार में होते है की कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, जो वो घर बैठ कर अपने पंसदीदा फिल्में या वेब-सीरीज को आनंद उठा सके. बता दें, बॉलीवुड के कई बड़ी-बड़ी फिल्में और वेब-सीरीज को मेकर्स अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करते हैं. अक्सर सुनते हैं की ये फिल्म या वेब-सीरीज सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.
ऐसे ही एक बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ नई वेब-सीरीज, फिल्में और कुछ सिनेमाघरों रिलीज हुई फिल्में इस अक्टूबर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जबरदस्त धमाल मचाने वाली है. आइये आपको बताते है कि इस अक्टूबर कौन- कौन सी फिल्म और वेब सीरिज किस ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक दे रही है…
‘Loki Season 2’ (Disney + Hotstar)

हॉलीवुड एवेंजर्स सीरीज में शामिल ‘लोकी सीजन 2’ (Loki Season 2) एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म धमाल मचाने को तैयार है. इस वेब-सीरीज में टॉम हिडलेस्टन (Tom Hiddleston) सोफिया डि मार्टिनो (Sophia Di Martino) वुन्मी मोसाकु (Wunmi Mosaku) तारा स्ट्रॉन्ग (Tara Strong) गुगु मबाथा-रॉ (Gugu Mbatha-Raw), यूजीन कोर्डेरो (Eugene Cordero) केट डिकी (Kate Dickie) जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं.
मार्वल के फैंस लंबे वक्त से इस वेब-सीरीज बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ‘Loki Season 2’ के नए सीजन में लोकी और टीवीए के बीच की रोमांच भरी स्टोरी देखने को मिलेगी, इस वेब-सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) 6 अक्टूबर 2023 को रिलीज की जाएगी, साथ ही हम आपको ये भी बताते चलते है की, ये वेब-सीरीज हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जा सकता है. इस वेब-सीरीज की पहला सीजन दुनियाभर में काफी पंसद किया गया था. वहीं इस वेब-सीरीज को सबसे ज्याद पंसद भारत में किया गया था.
‘Khufia’

बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘तब्बू’ की फिल्म ‘खुफिया’ 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में तब्बू और विशाल भारद्वाज बेस्ट ऑन स्क्रीन जोड़ियों में एक मानी जाती हैं. इस फिल्म में अभीनेत्री तब्बू के साथ अभिनेता विशाल भारद्वाज एक साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है.
तब्बू और विशाल भारद्वाज की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है.
OTT: ‘Damsel’ (Netflix)

‘डेमसेल’ (Damsel) 13 अक्टूबर ओटीटी को प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) जबरदस्त धमाल मचाने को तैयार है. एक्ट्रेस मिल्ली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) नजर आने वाली हैं. दर्शंकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म कुछ क्लासिक स्टोरीज पर नए सिरे से विचार करने का वादा करता है,
‘Gadar 2’ OTT (Zee 5)

फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने के बाद अब इस अक्टूबर ओटीटी प्लेटफॉर्म (Zee 5) पर रिलीज होने वाली है. फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर फैंस काफी क्रेज देखने को मिला है.
View this post on Instagram
इस फिल्म को जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक नहीं देख पाए हैं, उनके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.
‘Oh My God 2’ OTT (Amazon Prime)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज की गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर चुकी है. वहीं अब जिन लोगों ने बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को नहीं देख पाए है. उनके लिए गुड न्यूज है, क्योंकि फिल्म ‘ओएमजी 2’बॉक्स ऑफिस के बाद इस अक्टूबर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (Amazon Prime) पर रिलीज होने जा रही है.
