Rubina Dilaik Pregnancy Confirm: मां बनने वाली हैं टीवी की फेवरेट बहु रुबीना दिलैक, नेटवर्थ जान आप भी रह जाएंगे हैरान.. .
Rubina Dilaik Abhinav Shukla To Be Parents: टेलीविजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पैरेंट्स बनने वाले हैं. इस बात को रुबीना दिलैक ने कंफर्म कर दिया है. दरअसल रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात पर मोहर लगा दी है कि वो बहुत जल्द अपने घर में एक नये मेहमान का स्वागत करने वाले हैं.

रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रही हैं. हाल ही में, रूबीना दिलैक ने कुछ तस्वीरें और व्लॉग सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनकी फोटोज और व्लॉग के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर फैंस यह अनुमान लगा रहे थे कि रूबीना दिलैक प्रेग्नेंट हैं. उनके फैंस प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर खूब एक्साइटेड हो गए थे. उस वक्त रूबीना दिलैक ने मीडिया या अपने सोशल मीडिया में कोई बात नहीं की थीं. लेकिन अब ये कंफर्म हो चुका हैं कि रुबीना दिलैक प्रेग्नेंट हैं.
इंस्टाग्राम पर Rubina Dilaik Abhinav Shukla ने शेयर की तस्वीरें
दरअसल, रूबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तसवीरें शेयर कर यह जानकारी दी हैं कि वो मां बनने वाली हैं. इन तस्वीरों से ये साफ पता चल रहा है कि रूबीना दिलैक प्रेग्नेंट हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस का बेबी बंप साफदिखाई दे रहा है. फिलहाल रुबीना दिलैक अपने पति के साथ US के वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं.
Rubina Dilaik Abhinav Shukla के दोस्तों और फैंस ने दी बधाई
रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के इस पोस्ट पर टेलीविजन जगत के मशहूर कलाकार सृति झा, शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर, निया शर्मा जैसे कई कलाकारों ने दी बधाई दी है. उनके एक फैंस ने कहा कि “आखिरकार आपने प्रेगनेंसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर ही दी. आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई!” वहीं सिंपल कौल (Simple Kaul). ने बधाई देते हुए लिखा “हैप्पी हैप्पी बर्थडे! ये तो बहुत ही बढ़िया खबर है. आप दोनों को ढेर सारा प्यार!”
रूबीना दिलैक की नेटवर्थ…
रुबीना एक्टिंग से अच्छी खासी कमाई करती हैं. वह कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं रुबीना एक विज्ञापन के लिए 35 से 40 लाख रुपए चार्ज करती हैं. रुबीना दिलैक करीब 15 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. वहीं रुबीना दिलैक एक एपिसोड के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस एक एड शुट करने के लिए करीब 35- 45 लाख रुपये चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुबीना दिलैक अपने पति के साथ Mumbai के मलाड वेस्ट में स्थित Rustomjee Elanza Building एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं.
टीवी के क्यूट कपल Rubina Dilaik Abhinav Shukla का कार कलेक्शन ..
रुबीना दिलैक को गाड़ियों की बहुत शौक है. उन्होंने लॉकडाउन के वक्त कार से काफी ट्रेवल किया था. रूबीना अक्सर अपनी कार में ट्रेवल करती हैं. उनके पास कारों का अच्छा खासा कलेक्शन हैं. उनके पास डी-मैक्स (₹24 लाख), टाटा नेक्सन (₹12 लाख), ऑडी ए4 (₹48 लाख), सुजुकी स्विफ्ट (₹7.14 लाख) Honda City (11 लाख) जैसी कई गाड़ियां हैं. वहीं रुबीना दिलैक के इंस्टाग्राम पर करीब 9 मिलियन की फैन फॉलोइंग है.
रूबीना दिलैक का करियर…
एक्ट्रेस ने 2012 में ‘जीनी और जुजू’ (Jeannie Aur Juju) साल 2008 में ‘छोटी बहू’ (Choti Bahu) साल 2016 में ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं
यह भी पढ़े:- Singham 3 New Update: Ajay Devgan को ‘सिंघम 3’ में यह विलेन देगा जोरदार टक्कर, नाम जान रह जायेंगे हैरान…!
