OTT Releases This Week: ‘ब्लडी डैडी’, ‘अवतार’ द वे ऑफ वॉटर’, ‘नेवर हैव आई एवर’… इस हफ्ते ओटीटी पर होगा बड़ा धमाका
OTT This Week New Movies And Web Series Releases: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) से लेकर ‘अवतार’ द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) और ‘नेवर हैव आई एवर’ तक इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर कई धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) की एंट्री होने जा रही है. जिनमें आपको सस्पेंस, थ्रिलर, क्राइम से लेकर एनिमेटेड कंटेंट देखने को मिलेंगे. आइए एक नजर ड़ालते हैं इन इन लिस्ट पर एक नजर डालते हैं. (New Releases On OTT This Week)

OTT New Releases
ओटीटी प्लेटफॉर्म इस हफ्ते दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक नया जरिया बन गया है. क्योंकि इस हफ्ते से दर्शकों को अपने घरों में आराम से बैठ कर फिल्मों और सीरीज का आनंद ले सकते हैं. जून के महीने में ओटीटी (OTT Releases in June 2023) पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म के एप्लिकेशन जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म दर्शकों के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखता है.
इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी कौन सी फिल्में और वेब सीरीज? (List of OTT releases this week)
Never Have I Ever Final Season 4 – Netflix-8 जून
‘नेवर हैव आई एवर’ सीजन 4 इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर भारत में 8जून से 1:30 रिलीज होगी. ये दर्शको के लिए बड़ी खुशखबरी कि बात है. लेकिन ये नेवर हैव आई एवर का आखिरी सीजन होने वाला है. जरीन लेविसन, ऋचा मूरजानी, रमोना यंग और ली रोड्रिग्ज इस सीजन का प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
View this post on Instagram
OTT: ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) – Jio Cinema- 9 जून
‘ब्लडी डैडी’ इस हफ्ते जियो सिनेमा पर रिलीज हो रहा है. इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ डायना पेंटी, संजय कपूर, रोनित बोस रॉय, राजीव खंडेलवाल, विवान भथेना, जीशान कादरी, अंकुर भाटिया, मुकेश भट्ट और सरताज कक्कड़ मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 9 जून को जियो सिनेमा में मुफ्त में रिलीज होगी.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
2018 Everyone is a Hero – Sonyliv- 9 जून

‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ (2018 Everyone is a Hero) इस हफ्ते 9 जून, को सोनीलाइव पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म केरल में आई बाढ़ पर बनाई गई है. ये फिल्म केरला और मलयालम भाषा की सबसे बड़ी फिल्म है. फिल्म में विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली, कलैयारासन, नारायण, लाल, इंद्रांस, अजु वर्गीज के साथ मुख्य भूमिका में कुंचाको बोबन, टोविनो थॉमस और आसिफ अली हैं. इस फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में तन्वी राम, शिवदा, और गौतमी नायर हैं.
‘अवतार’ द वे ऑफ़ वाटर – (डिज़्नी+हॉटस्टार)
Avatar: The Way of Water Release date – 7 जून
View this post on Instagram
‘अवतार’ द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे है. लेकिन अब ये फिल्म 7 जून को डिज्नी+हॉटस्टार (disney+hotstar) पर रिलीज होगी. यह फिल्म पहली फिल्म की घटनाओं के एक दशक से अधिक समय बाद सेट की गई है और सुली परिवार की कहानी और उनके पीछे आने वाली परेशानी की कहानी बताती है. इस फिल्म से एक दूसरे को कैसे सुरक्षित रखें और जिंदा रहने के लिए लड़ें ये बताती है.
OTT : Bloodhounds – (नेटफ्लिक्स-9 जून)
‘ब्लडहाउंड’ ‘Bloodhounds’ की स्टोरी तीन युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पैसे की तलाश में निजी ऋण की दुनिया में कदम रखते हैं और एक बड़ी ताकत में फंस जाते हैं. यह शो 9 जून, को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ होगा. ये एक कोरियन कोरियन ड्रामा है. ‘ब्लडहाउंड्सइस’ ड्रामा में आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें:- Asur 2 Review In Hindi: रोंगटे खड़े करती है अरशद वारसी- बरुण सोबती की ‘असुर 2’, पढ़ें रिव्यू…
Editor