OTT Releases in April 2023: सारा अली खान की ‘गैसलाइट’ से कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ तक, अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में…
OTT Releases in April 2023 Web Series And Movies: : अगर आप भी ओटीटी के शौकिन पर हैं तो अप्रैल का महीना (OTT Release This Week) आपके लिए ढेर सारा मनोरंजन लेकर आ रहा है. अप्रैल में ओटीटी पर सस्पेंस, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी (Comedy) तक हर तरह फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) रिलीज होने जा रही हैं. इनमें कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ से लेकर सारा अली खान की ‘गैस’ लाइट तक कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. अप्रैस में ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज… (OTT Releases in April 2023)

गैसलाइट (GasLight)
फिल्म ‘गैस लाइट’ इसी महीने 31 मार्च को डिज्नी हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी. ‘गैस लाइट’ में सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं, जो कि एक मर्डर मिस्ट्री है.
View this post on Instagram
यूनाइटेड कच्चे (United Kacche)
कॉमेडियन एक्टर सुनील ग्रोवर की सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ भी 31 मार्च को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी. यानि पूरे अप्रैल ये सीरिज ओटीटी पर अपना कब्जा बनाने के लिए तैयार है. ‘यूनाइटेड कच्चे’ एक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें सुनील ग्रोवर ‘तेजिंदर टैंगो गिल’ के किरदार में नजर आएंगे.

ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत (Almost Pyaar with DJ Mohabbat)
अलाया एफ, करण मेहता फिल्म और विक्की कौशल की ‘ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत’ 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. ‘ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत’ में डलहौजी और लंदन की दो कहानियां एक साथ चलती दिखेंगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यर ने किया है.

‘कब्जा’ (Kabzaa)

साउथ स्टार उपेंद्र, किच्चा सुदीप, शिवा राजकुमार, श्रेया सरन की फिल्म ‘कब्जा’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कब्जा’ मूवी 14 अप्रैल से ओटीटी पर स्ट्रीम हो जाएगी.
शहज़ादा (Shehzada)

कार्तिक आर्यन की कामेडी ड्रामा एंटरटेनिंग फिल्म ‘शहजादा’ 1 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ को सिनेमाघरों में दर्शकों से खूब प्यार मिला था.हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम हुई फिल्में और वेब सीरीज ये हैं.
यह भी पढ़ें: – Jeetendra : जब जितेंद्र और राजेश खन्ना ने Sridevi और Jaya Prada को कर दिया था एक कमरे में बंद, दरवाजा खुला तो …
Editor