Jeetendra : जब जितेंद्र और राजेश खन्ना ने Sridevi और Jaya Prada को कर दिया था एक कमरे में बंद, दरवाजा खुला तो …
Jeetendra Locked Sridevi And Jaya Prada In Room : बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र (Jeetendra) अपने जमाने के दिग्गज स्टार रहे हैं. जितेंद्र को उनके फैन्स जम्पिंग जैक के नाम से भी पुकारते हैं. आज हम अभिनेता जिंतेद्र की रियल लाइफ से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा शेयर करने जा रहे हैं. वो किस्सा जब जितेंद्र और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने मिलकर एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और जया प्रदा (Jaya Prada) को एक कमरे में बंद कर दिया था. (Jeetendra, Sridevi And Jaya Prada Story) …

Jeetendra, Sridevi और जयाप्रदा ने कई फिल्मों में किया साथ काम
दरअसल, अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और जयाप्रदा (Jaya Prada) का नाम अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार रहा है. श्रीदेवी हो या फिर जया प्रदा दोनों ने ही एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी और जया प्रदा दोनों ही एक – दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं. श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच निजी रिश्ते अच्छे नहीं थे. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे से बात भी नहीं करती थी. क्योंकि दोनों उस जमाने की कंपटीटर मानी जाती थीं. श्रीदेवी, जया प्रदा और जितेंद्र (Jeetendra Movies) तीनों की जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में भी नजर आई हैं.
Jeetendra को खलता था श्रीदेवी और जयाप्रदा का बात न करना
जितेंद्र (Jeetendra), श्रीदेवी (Sridevi) और जया प्रदा (Jaya Prada) की जोड़ी उस वक्त हिट जोड़ी हुआ करती थी. लोग तीनों को स्क्रीन पर साथ देखना काफी पंसद करते थे. लेकिन श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच मतभेद होने के कारण दोनों एक- दूसरे से सेट पर बात नहीं किया करती थीं. श्रीदेवी और जया प्रदा का आपस में बात न करना जितेंद्र के काफी खलता था. यही वजह है कि एक दिन जितेंद्र फिल्म के सेट पर दोनों के बीच दोस्ती करवाने का प्लान बनाया.
View this post on Instagram
Jeetendra ने किया श्रीदेवी और जयाप्रदा को एक कमरे में बंद
फिल्म ‘मकसद’ के सेट पर जितेंद्र (Jeetendra) और राजेश खन्ना (Rajesh Kanna) ने मिलकर श्रीदेवी (Sridevi) और जया प्रदा को एक कमरे में करीब एक घंटे के लिए साथ बंद कर दिया था. जितेंद्र ने जया प्रदा और श्रीदेवी को एक साथ मेकअप रूम में लॉक कर दिया था. उन्हें लगा कि दोनों एक साथ कुछ समय बिताएंगी तो आपस में बात जरूर करेंगी और दोनों के बीच सब ठीक हो जाएंगा. लेकिन हुआ इसका उल्टा.
Jeetendra को इस बात का हुआ पछतावा
कहा जाता है कि एक घंटे बाद जब जितेंद्र (Jeetendra) ने कमरा खोला तो श्रीदेवी (Sridevi) और जया प्रदा (Jaya Prada) एक-दूसरे से मुंह फेरे कुर्सी पर बैठी हुई नजर आईं. ये नजारा देखा जितेंद्र और राजेश खन्ना दोनों की आंखें खुली रह गई. यह नजारा देखने के बाद जितेंद्र का अपने फैसले पर काफी पछतावा हुआ, क्योंकि उनकी इस योजना से दोनों एक्ट्रेस श्रीदेवी और जयाप्रदा के बीच कुछ ठीक तो नहीं हुआ उल्टा समय बर्बाद जरूर हुआ. इसके बाद जितेंद्र ने कभी ऐसी कोशिश नहीं की.
यह भी पढ़ें :- Salman Khan: जब सलमान खान ने भाई सोहेल को मार दिया था पत्थर, माथे से खून बहता देख अरबाज संग भाग गए थे भाईजान और फिर….
Editor