Amitabh Bachchan : जब अमिताभ बच्चन की इस गलती की वजह से Vinod Khanna हो गए थे बुरी तरह घायल, लगे थे 16 टांके और ….
Amitabh Bachchan Vinod Khanna Throwback Story: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने शानदार अभिनेय और बिहेवियर की वजह से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज़ करते हैं. 80 साल की उम्र में भी अमिताभ (Amitabh Bachchan Movies) काफी एक्टिव हैं और बैक टू बैक फिल्में और टीवी शो कर रहे हैं. आज हम आपको अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं. वो किस्सा जब अमिताभ बच्चन की वजह से विनोद खन्ना को 16 टांके पड़े थे. (Amitabh Bachchan Vinod Khanna Story)

Amitabh Bachchan ने किया खुलासा
दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक एपिसोड के दौरान अपने से जुड़े इस घटना का खुलासा किया था. अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना से जुड़ा ये किस्सा साल 1978 के दौरान का है. उस वक्त अमिताभ और विनोद खन्ना (Vinod khanna) की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (Muqaddar Ka Sikandar) की शूटिंग चल रही थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और अमिताभ-विनोद खन्ना की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था.
View this post on Instagram
Amitabh Bachchan ने विनोद खन्ना को ग्लास फेंक कर मारा
हालांकि इस फिल्म के पीछे एक ऐसी कहानी छिपी है जो अमिताभ ही नहीं विनोद खन्ना (Vinod khanna) को भी जीवनभर याद रही. दरअसल, शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को विनोद खन्ना पर कांच का ग्लास फेंक कर मारना था. इस सीन में विनोद खन्ना को ग्लास से अपना बचाव करते हुए तुरंत वहां से हट जाना था. अमिताभ ने आगे बताया कि उन्होंने ग्लास इतनी जौर से फैंका कि विनोद खन्ना हड़बड़ा गए और खुद का बचान करने की बजाय वहीं खड़े रह गए. ऐसे में वो कांच की ग्लास सीधा जाकर उनकी ठोढ़ी पर लगी.
Amitabh Bachchan की वजह से विनोद खन्ना को आए थे 16 टांके
कांच जोर से लगने के बाद विनोद खन्ना की ठोढ़ी से काफी खून बहने लगा और पूरी यूनिट पर सन्नाटा पसर गया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे इस घटना के बारे में बताने हुए कहा कि उस कांच की ग्लास से विनोद खन्ना (Vinod khanna) को इतनी गहरी चोट लगी थी कि उन्हें 16 टांके लगवाने पड़े थे. इतना ही नहीं उन टांकों के निशान विनोद खन्ना के चिक पर ताउम्र रहे हैं. वहीं अमिताभ इस घटना को लेकर काफी शर्मिंदा हुए थे. इतना ही नहीं उन्होंने बार-बार इसके लिए विनोद खन्ना से माफी भी मांगी थी.
Editor