Satyaprem Ki Katha Review in Hindi: ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने जीता दर्शको का दिल, पढ़ें रिव्यू ….
SatyaPrem Ki Katha Full Review: ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म 29 जून को ईद के मोके पर रिलीज हो चुकी है. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवानी (Kiara-Aadvani) काफी दिनों के बाद नजर आ रहे है. फैंस इस जोड़ी को देखने के लिए बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे. अगर आप इस फिल्म को देखने के लिए जा रहे है तो पहले यहां पढ़ ले ‘सत्यप्रेम की कथा’ का रिव्यू… (SatyaPrem Ki Katha Review In Hindi)

फिल्म – सत्यप्रेम की कथा (SatyaPrem ki Katha)
कलाकार (Star Cast) – कार्तिक आर्यन , कियारा आडवाणी , गजराज राव , सुप्रिया पाठक , शिखा तलसानिया और राजपाल यादव
निर्देशक: (Director) – समीर विद्वांस
लेखक: (Writer) – करण श्रीकांत शर्मा
निर्माता: (Producer) – साजिद नाडियाडवाला , शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा
केटेगरी: (Category) – रोमांटिक ड्रामा
तारीख: (Date) – 29 जून 2023
समीर विद्वांस का बॉलीवुड डेब्यू
समीर विद्वांस ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) के जरिये हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे है. वह मराठी फ़िल्मों के जाने माने निर्देशक है. उन्होंने ‘आनंदी गोपाल’ नामक फिल्म बनाई थी. जो देश की पहली महिला फिजीशियन की सच्ची कहानी है. उनकी इस फिल्म को देश दुनिया में खूब प्यार भी मिल चुका है. इससे पहल वह ‘मला काहिच प्रॉब्लन नाही’ और ‘डबल सीट’ से भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का ध्यान खींच चुके है. जिसकी वजह से साजिद नाडियाडवाला ने भी उन्हें अपने साथ काम करने का मौका दिया. जब कार्तिक आर्यन को ‘दोस्ताना 2’ से निकाले जाने की खबर आई. उसी वक्त साजिद नाडियाडवाला ने इस कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म को बनाने का ऐलान किया.
SatyaPrem Ki Katha की कहानी
ये कहानी ‘सत्यप्रेम उर्फ़ सत्तू (Kartik Aaryan) की है. जो बेरोजगार है. वह अपने पिता के साथ मिलकर पुरे घर का काम करता है. उसकी एक इच्छा है. वह शादी करना चाहता है. उसकी माँ और बहन घर चलाने के लिए डांस क्लास चलती है. सत्तू की शादी उसी लड़की से हो जाती है, जिसको सत्तू पसंद करता है. फिर भी दोनों में दूरियां है. कथा (Kiara Aadvani) ने अपने दिल एक राज छुपा रखा है. (कथा का बॉयफ्रेंड उसका रेप करता है.) जिसकी वजह से कथा हर समय असहज महसूस करती है. सत्तू कथा के इस राज का पता लगा लेता है. अब कहानी में यही ट्विस्ट है, कि क्या सत्तू कथा का साथ देगा या उसे छोड़ देगा.
View this post on Instagram
SatyaPrem Ki Katha के सभी कलाकारों ने जीते फैंस के दिल
अगर बात करे कलाकारों के अभिनय की, तो कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) ने सत्तू के इस रोल को बखूबी निभाया है. ‘सत्तू’ एक सच्चा, प्यारा और बहुत ध्यान रखने वाला इन्सान है. ‘कथा’ बनी कियारा (Kiara Aadvani) ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. कथा इतनी सरलता से अपनी बात बोलती हैं कि उनका हर सीन देखने लायक है. फिल्म के अन्य सहायक कलाकारों गजराज राव (Gajraj Rao) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) ने इस फिल्म में कुछ अलग करने की कोशिश की है. कथा के माता पिता सिद्धार्थ रंदेरिया (Siddharth Randeriya) और अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) का काम भी सराहनीय है. राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और शिखा तलसानिया (Shikha Talsaniya) का रोल भले ही कम हो, लेकिन न्यायपूर्ण है.
फिल्म को मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया
इस फिल्म को दर्शको का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. खासकर युवाओ को यह फिल्म ज्यादा आकर्षित कर रही है. यह फिल्म boxoffice पर धमाल मचाने वाली है, क्योकि इसकी एडवांस बुकिंग से हर कोई हैरान है. अगर आप इस फिल्म को देखने की सोच रहे है तो बिलकुल देख सकते है. आप इस फिल्म को अपनी फॅमिली के साथ भी देख सकते है.
