Nayanthara Annapoorani Controversy: नयनतारा की ‘अन्नपूर्णी’ पर हुए कंट्रोवर्सी के बीच, Netflix ने डिलीट की फिल्म..
Nayanthara Film Annapoorani: साउथ की मशहूर एएक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) को लेकर काफी विवाद (Annapoorani Controversy) बढ़ती नजर आ रही है. इन विवादों के बीच अब नयनतारा की ‘अन्नपूर्णी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) ने हटा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के पूरी स्टारकास्ट और फिल्ममेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) इन दिनों काफी विवादों में छाई हुई है. नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ जब से रीलिज हुई है, उस वक्त से ही विवादों में घिरी हुई है. वहीं अब बढ़ती विवादों के बीच ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix ने नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) को डिलीट कर दिया है. एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर काफी विवाद चल रहा है. फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को देखकर आरोप लगाया गया की इस फिल्म श्रीराम का अपमान किया गया है और हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए गया है.ऐसे आरोप के बाद लीड एक्टर नयनतारा (Nayanthara) और फिल्म के पूरी टीम सहित शिकायत दर्ज की गई है.
Nayanthara ‘भगवान श्रीराम’ के अपमान पर भड़के लोग
View this post on Instagram
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) इन दिनों काफी विवादों में छाई हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे है. इन बढ़ती कंट्रोवर्सी के बीच हिन्दू भावनाओं को ध्यान में रखकर ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) ने एक्शन लिया और फौरन इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डीलिट कर दिया है.
Annapoorani विवाद के बीच Netflix ने फिल्म को किया डिलीट..
नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) को लेकर बीते कुछ वक्त से काफी विवाद में घिरा हुआ है. इन विवाद के बीच ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) ने फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Ott platform) से डिलिट कर दिया है. बता दें, नयनतारा की इस फिल्म में भगवान श्रीराम अपमान किया गया है. जिसकी वजह से लोगों इस फिल्म को हिन्दू समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया गया है. नयनतारा की फिल्म इस फिल्म में भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है, जिसके कारण ये फिल्म विवादों का घिरता जा रहा है. बता दें, नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) को हटाने की जानकारी साउथ इंडस्ट्री के जानकार क्रिस्टोफर कनगराज (Christopher Kanagaraj) ने अपने ट्वीट एक्स अकाउंट एक पोस्ट शेयर रहे हुए लिखा-“एक हफ्ते पहले नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई लेडी सुपरस्टार की फिल्म को अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.”
Annapoorani की टीम के खिलाफ FIR हुई दर्ज
बता दें, नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) को लेकर जबलपुर के थाना ओमती में शिकायत दर्ज हो चूकी है. जबलपुर में फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) की पूरी स्टार-कास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एक हिंदू सेवा परिषद् ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है. फिल्म के पूरी टीम पर आईपीसी की धारा 153 और 34 के तहत FIR दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े:-Shah Rukh Khan Dhoom 4: ‘धूम 4’ में नजर आएंगे शाहरुख खान! सोशल मीडिया पर न्यूज हुआ वायरल…