Mandakini Flashback : जब मंदाकिनी को पिता ने ही मार दी थी गोली ! सालों बाद सच आया सामने…
Mandakini On Rumors About Her Father : राम तेरी गंगा मैली (Ram teri ganga maili ho gai) फेम एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) ने अपने जीवन की उस अफवाह के बारे में बात की जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया. ऐसी अफवाह जब चारों तरफ ये बात फैल गई थी कि मंदाकिनी को उनके पिता ने गोली मार दी है.

दाकिनी (Mandakini) उर्फ़ यस्मिन जोसफ का जन्म मेरठ शहर में हुआ. उनके पिता ब्रिटिश और माँ कश्मीरी थी. मंदाकिनी की पहली फिल्म ‘Ram teri ganga maili ho gai’ थी. इस फिल्म से दर्शको के दिलो को जीतने वाली एक्ट्रेस अचानक ही फिल्मी पर्दे से गायब हो गईं और बोद्ध मोंक डॉक्टर रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली.
मंदाकिनी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया खुलासा
मंदाकिनी (Mandakini) को हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में देखा गया. मंदाकिनी शो में संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) और वर्षा उसगांवकर (Varsha Usgaonkar) के साथ आईं. शो के दौरान मंदाकिनी ने अपने जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्सों को साझा किया. उन्होंने बताया कि उनके बारे में एक ऐसी अफवाह उड़ी थी कि उनके पिता ने उन्हें गोली मार दी. उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही वो सेट पर शूटिंग के लिए पहुंची तो लोग उनसे पूछने आने लगे कि क्या मैं ठीक हूं. मंदाकिनी यह देख कर हैरान रह गई थी कि आखिर सब लोग ऐसे क्यों पूछ रहे हैं. बाद में उन्हें इसके बारे में पता चला, जिसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, यह सब महज एक अफवाह है.
Mandakini मुंबई में चलाती हैं हर्बल सेंटर
मंदाकिनी (Mandakini) ने 1990 में डॉ काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली थी, जो हिमाचल प्रेदश से थे. वह बाद में एक बोद्ध भिक्षुक बन गये. अब मंदाकिनी अपने पति के साथ मुंबई में एक हर्बल सेंटर चलाती है और मंदाकिनी लोगों को योगा भी सिखाती है. दोनों के दो बच्चे है जिसमे एक बेटा ओर एक बेटी है वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती हैं.
View this post on Instagram
पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं मंदाकिनी
मंदाकिनी (Mandakini) और उनके पति की मुलाकात मंदाकिनी की मां के जरिए हुई थी. दरसल, एक्ट्रेस की माँ हिमाचल से थी, तो वह हिमाचल आती जाती रहती थी. जब वह अपने पति से पहली बार मिली, तो उन्होंने पहली ही मुलाकात में ही उनसे शादी करने का फैसला कर लिया था, लेकिन उनके पति को उस वक्त बिल्कुल भी हिंदी नही आती थी, लेकिन शादी से पहले ही उन्होंने हिंदी सीख ली थी. एक्ट्रेस को आखिरी बार 1996 में फिल्म जोरदार में देखा गया था. लेकिन मंदाकिनी अब फिर से फ़िल्मों में वापसी करना चाहती है और वह कई वेब सीरीज मेकर्स के संपर्क में भी है
यह भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan : जब Saif Ali Khan की वजह से शाहरुख ने Karan Johar को सुनाई थी खूब खरी-खोटी, फूट-फूट पर रोए थे …
