Gauahar Khan Son Nursery Video: एनिमल थीम पर बेस्ड है गौहर खान के बेटे की आलीशान नर्सरी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश !
Gauahar Khan Son luxurious Nursery Price, Inside Photos : एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) हाल ही में मां बनी है. गौहर और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने 10 मई को पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं. गौहर खान ने अपने नन्हें बेटे के लिए बेहद खूबसूरत लग्जरी नर्सरी (Gauahar Khan Son Nursery) बनवाया है. गौहर ने बेटे के एनिमल थीम नर्सरी की एक वीडियो भी शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शोयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने बेटे की एनिमल-थीम वाली लग्जरी नर्सरी की खूबसूरत झलक दिखाई है. इतना ही नहीं गौहर खान इस वीडियो में बेटे के नर्सरी के मौजूद लग्जरी सामानों के बारे में बात भी कर रही हैं.
Gauahar Khan के बेटे के नर्सरी की खूबियां
वीडियो में गौहर खान बता रही हैं कि नर्सरी में कई तरह की लकड़ी cane (बेंत) का इस्तेमाल किया गया है. एक्ट्रेस बताती हैं कि बेबी का रूम काफी पीसफुल है. इस रूम में किसी को भी सुकून फील हो सकता है.
View this post on Instagram
33,000 के पालने में झूलता है गौहर खान का बेटा !
इतना ही नहीं नर्सरी में नर्सरी में एक जेंडर-न्यूट्रल केन की खाट भी है, जिसे चारपाई या सोफे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। जब बच्चा खड़ा होना सीखता है, तो खाट भी बच्चे की मदद करती है। जैसे-जैसे बच्चा बढ़ता है, खाट को उनके कमरे के लिए सोफे के रूप रूप में इस्तेमाल कर सकते है। इस पालने की कीमत 33,000 रुपए है।
गौहर के बेटे के लग्जरी नर्सरी की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार गौहर खान के बेटे के इस लग्जरी एनिमल थीम बेस्ड नर्सरी को तैयार करने में कुल 1,06,500 रुपए लगे हैं. बता दें कि 13 मई 2023 को (Zaid Darbar) ज़ैद दरबार ने अपने इंस्टा अकाउंट पर गौहर और अपने बच्चे के साथ पहली झलक शेयर की थी. उस तस्वीर में नन्हें हाथ ने पिता की उंगली पकड़े हुए देखा फैंस को काभी खुशी मिली थी. हालांकि, बच्चे का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन तस्वीर में उनके बच्चे का प्यारा आउटफिट दिखा. जिस पर सफेद रंग का कार्टून प्रिंटेड आउटफिट देख सकते थे
यह भी पढ़ें: –Shah Rukh Khan : जब Saif Ali Khan की वजह से शाहरुख ने Karan Johar को सुनाई थी खूब खरी-खोटी, फूट-फूट पर रोए थे …
Editor