Jawan Spoiler Alert: भूल कर भी मिस ना करे जवान के ये तीन सीन्स, Shah Rukh Khan ने किया बड़ा खुलासा…
Shah Rukh Khan Gave Big Spoiler Of Jawan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. फिल्म ‘जवान’ को लेकर शाहरुख खान खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं. इसी बीच शाहरुख खान ने अपनी फिल्म को लेकर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है. एक्टर ने फिल्म से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ के मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) नजर आने वाली हैं लेकिन इससे पहले ही किंग खान ने फैंस को एक बड़ा स्पॉइलर दिया है.

Jawan की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने रखा AskSRK सेशन
अभिनेता शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा – “4 दिन और फिर आपसे आमने-सामने मुलाकात होगी, “तब तक 4 बातें हो जायेंगी.” #जवान और जीवन से जुड़ी सभी चीज़ों के बारे में…आइए थोड़ा #AskSRK करें…रविवार सेशन..”
जवान को लेकर SRK ने फैंस को बतायी कुछ जरूरी बातें
अभिनेता शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) बास तीन दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज किया गया था. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं. बता दें, ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का बेहतरीन रिस्पांस देखने को मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने से तीन दिन पहले ही 13.17 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर चुकी है. बता दें, अभी तक 4.26 लाख के टिकटें बुक हो चुकी हैं. वहीं को लेकर फैंस के मन में कई सवाल हैं, जिसके लिए एक्टर रविवार को एक बार फिर से अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन किया है. जिसमें उन्होंने शाहरुख खान ने अपने फिल्म ‘जवान’ को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं.
शाहरुख खान ने किया Jawan फिल्म को लेकर खुलासा..
दरअसल, शाहरुख खान ने अपने फैंस से बातचीत करने के लिए #AskSRK ‘आस्क मी सेशन’ रखा था. उस सेशन के दौरान शाहरुख खान ने अपने फैंस से खूब सारी बातचीत की. उस सेशन के वक्त शाहरुख खान के फैंस ने फिल्म ‘जवान’ को लेकर कई सवाल किए थे. शाहरुख खान ने अपने फैंस के हर सवालों का जवाब जबरदस्त अंदाज में दिया था. फैंस ने जब शाहरुख खान से पूछा कि फिल्म “जवान से क्या सीख मिलती है?” तो सवाल को सुनकर शाहरुख खान ने कहा- “फिल्म इस बात को दर्शाती है कि हम लोग कैसे बदलाव ला सकते हैं जो हम अपने आसपास चाहते हैं.”
The movie reflects upon how we as people can make a change that we want around us. Empower women and fight for the right. #Jawan https://t.co/MTJ7W8wAIY
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
इसके साथ ही किंग खान ने अपने दूसरे फैंस को जवाब देते हुए कहा कि फिल्म ‘जवान’ के शुरुआती सीन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसलिए आप लोग फिल्म देखने टाइम टाइम पर थिएटर पहुंचे.
Just don’t miss the beginning please. Be on time…#Jawan https://t.co/UcntjcGGTu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि उनके बेटे अबराम को फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में मौजूद एक लोरी बहुत पसंद है.
There’s a beautiful Lori in the film. Otherwise my favourite is Chaleya…and the film version of Not Ramaiyya VastaVaiya #Jawan https://t.co/dtPg3ZAMFs
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 3, 2023
फिल्म ‘Jawan’ स्टार-कास्ट..
फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ कई और कलाकार नजर आएंगे. फिल्म ‘जवान’ को डायरेक्ट एटली कुमार (Atlee Kumar) ने किया है. बता दें, फिल्म ‘जवान’ में एक्टर डबल रोल में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़े: Rubina Dilaik Pregnancy News: रुबीना दिलैक बनने वाली हैं मां? पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप ! Video वायरल…
