Sapna Choudhary: बचपन में उठा पिता का साया, संभाली परिवार की जिम्मेदारी, समाज से लड़ाई… फिर यूं बनीं हरियाणवी क्वीन
Sapna Choudhary Struggling Days And Success Story: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ‘रागिनी’ से अपना सफर शुरू कर ‘कांस’ के रेड कार्पेट तक का सफर तय कर चुकीं हैं. न सिर्फ हरियाणा बल्कि विदेशों में भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Struggle) के लटके-झटकों पर लाखों लोग फिदा है. कान्स तक का सफर तय करना सपना के लिए आसान नहीं रहा है. अपनी मेहनत की बदौलत आज हरियाणा की क्वीन करोड़ों दिलों पर राज़ कर रही हैं. सपना चौधरी भले ही आज एक लग्जरी लाइफ (Sapna Choudhary Luxury Lifestyle) जी रही हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Flashback Story) ने सिर्फ स्ट्रगल ही नहीं समाज की सोच से भी लगातार लड़ाई लड़ी है.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary ke Gaane) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनकी पहचान के लिए सिर्फ सपना का नाम ही काफी है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब सपना चौधरी को बहुत ही कम उम्र में परिवार की जिम्मेदारियां उठानी पड़ी थीं. सपना चौधरी जब 8वीं क्लास में थीं, तभी अचानक उनके सिर से पिता का सायां उठ गया था.
Sapna Choudhary के सिर से बचपन में ही उठ गया था पिता का साया
पिता की मौत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी सपना चौधरी के नन्हें कंधों पर आ गई थी. यहां से उनके मुश्किल दिन शुरू हो गए थे. परिवार के जिम्मेदारी पूरी करने के लिए सपना चौधरी ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नाइट शो में भी काम करना शुरू कर दिया. नाइट शोज में काम करने के बाद भी सुबह उठकर सपना स्कूल पढ़ाई करने जाया करती थी.
Sapna Choudhary ने संभाली परिवार की जिम्मेदारी
इतना ही नहीं नाइट शोज में काम करने को लेकर उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ती थी. समाज की सोच को परे रखते हुए भी सपना चौधरी छोटे-मोटे फंक्शन में स्टेज परफॉर्मेंस देती रहीं. ‘शॉलिड बॉर्डी’ एलबम ने सपना चौधरी की लाइफ को नया मोड़ दिया. इस एलबम के बाद सपना चौधरी पूरे हरियाणा में फेमस हो गईं.
मुश्किल दौर में सपना चौधरी ने खा लिया था जहर
इस बीच साल 2016 में सपना के जीवन में एक ऐसा मुश्किल दौर भी आया था, जब उन्होंने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. हालांकि सपना चौधरी मौत को मात देकर लौट आईं. इसके बाद उन्होंने खुद को काफी मजबूत बना लिया.
मुश्किलों को हराती हुईं सपना चौधरी ऐसे बनीं हरियाणवी क्वीन
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर निकलने के बाद सपना चौधरी की किस्मत एकदम चमक उठी. बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना चौधरी ने एक अपना एकदम ट्रांसफॉरेशन कर लिया. उनका फेम अब देशभर में जगमगाने लगा. इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ें:- Sonam Kapoor: जब महज़ 13 साल की उम्र में सोनम कपूर के साथ हुआ था यौन शोषण… हिला कर रख देगी पूरी घटना!
