Tv Stars Side Business: Rupali Ganguly से लेकर रोनित रॉय तक…एक्टिंग के साथ बिजनेस से भी कमाते हैं करोड़ों ये स्टार…
Tv Stars Business: बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) की तरह टीवी के ये सितारे सही मायने में बहुत ही मल्टी टैलेंटेड हैं. रील लाइफ के इन सितारों ने रीयल लाइफ में भी अपना साइड बिजनेस कर अपना नाम बना रहें हैं. इस लिस्ट में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से लेकर रॉनित रॉय (Ronit Roy) तक का नाम शामिल है. आईए जानते हैं उन टीवी सितारों के बारे में, जो बिजनेस की दुनिया में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं.
Tv Stars: ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली..

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) से घर घर में फेमस हो चुकी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. रूपाली गांगुली अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. रूपाली गांगुली आज एक एड एजेंसी की मालकिन हैं. उन्होंने इस एड एजेंसी को अपने पिता के साथ साल 2000 में शुरु किया थी.
एक्टर मोहित मलिक और एक्ट्रेस अदिति मलिक

एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) और उनकी पत्नी अदिति मलिक (Addite Malik) दोनों साथ में मुंबई में दो रेस्टोरेंट चलाते है. इनके रेस्टोरेंट का नाम होममेड कैफे और 1 बीएचके है. मोहित मलिक (Mohit Malik) Zee TV पर साल 2013 में आई सीरियल डोली अरमानों की (Doli Armaano Ki) से घर-घर में फेमस हुए थे.
Tv Stars: एक्टर करण कुंद्रा

साल 2009 में ‘कितनी मोहब्बत है’ (Kitani Mohabbat Hai) एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने घर-घर में फेमस हुए थे, करण कुंद्रा अपने करियर में एक से बढ़कर एक टीवी शो से लेकर रियलिटी शो में काम कर चुके हैं. अभी वह कलर्स (Colors) टीवी के सीरियल ‘तेरे इश्क में घायल’ (Tere Ishq Mein Ghayal) में नजर आ रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, कि करण कुंद्रा अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं. करण कुंद्रा जालंधर में इंटरनेशनल कॉल सेंटर के साथ-साथ अपने पिता के इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में भी मदद करते हैं.
एक्टर अर्जुन बिजलानी..

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) एक एक्टर होने के साथ-साथ एक जबरदस्त होस्ट भी हैं. अर्जुन बिजलानी अक्सर अपने गुड लुक्स से फैंस के दिलों पर राज करते हैं. कलर्स (colors) टीवी के सीरियल नागिन में अर्जुन बिजलानी की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
फिलहाल अर्जुन बिजलानी जी टीवी (Zee TV) के शो प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति (Pyaar Ka Pehla Adhyaya: Shiv Shakti) में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अर्जुन एक्टिंग के साथ-साथ मुंबई में लिकर स्टोर भी चलाते हैं. इसके अलावा अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने बॉक्स क्रिकेट लीग टीम मुंबई टाइगर में भी इन्वेस्टमेंट कर रखा है.
Tv Stars: एक्ट्रेस आशका गोराडिया

साल 2009 में टीवी सीरियल लागी तुझसे लगन, (Laagi Tujhse Lagan) कुसूम, (Kusum) फेम एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) काफी फेमस हुई थीं. दर्शकों से आशका को बहुत प्यार मिला था. उन्होंने अपने करियर में कई सीरियल में काम किया है.
साल 2005 में ‘सिंदूर तेरे नाम का, (Sinndoor Tere Naam Ka) साल 2013 में ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ Bharat Ka Veer Putra Maharana Pratap जैसे कई सीरियल में काम किया. इसके बाद साल 2019 में एक्टिंग को अलविदा कर बिजनेस में शामिल हो गई.
आशका गोराडिया ने 2020 में अपने दोस्त आशुतोष वलानी (Ashutosh Valani) और प्रियंका शाह (Priyanka Shah) के साथ मिलकर एक कॉस्मेटिक ब्रांड Renee की शुरुआत की, और देखते ही देखते दो साल के अंदर उनका ब्रांड काफी सक्सेसफुल साबित हुआ. बता दें, एक्ट्रेस आशका गोराडिया इस ब्रांड की डायरेक्टर और सीएमओ हैं.
View this post on Instagram
रोनित रॉय

अभिनेता रोनित रॉय (Ronit Roy) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया हैं. बता दें, रोनित रॉय (Ronit Roy) एक्टिंग के साथ-साथ एक सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं. इस कंपनी का नाम ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन (ACE Security And Protection) है. ये कंपनी बॉलीवुड सितारों को सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइड कराती है.
अभिनेता गौतम गुलाटी..

हिन्दुस्तान के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 8 के विजेता बन चुके गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने करोड़ो दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली थी. इसके साथ ही वह टीवी के पॉपुलर शो ‘दिया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) प्यार की ये एक कहानी, (Pyaar Kii Ye Ek Kahaani) जैसे कई सीरियल में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही गौतम गुलाटी दिल्ली (Delhi) में RSVP नाम से एक क्लब चलाते हैं.
रवि दूबे और अभिनेत्री सरगुन मेहता..

जी टीवी के फेमस शो जमाई राजा (Jamai Raja) से रवि दूबे (Ravi Dubey) को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. वहीं उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) टीवी सीरियल से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री तक अपनी एक पहचान बना चुकी हैं. ये दोनों टीवी के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं.
साल 2019 में दोनों पति पत्नी ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था. इस प्रोडक्शन हाउस का नाम ड्रिमियत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Dreamiyata Entertainment Pvt ltd) है. बता दें इस प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च करने के बाद इसमें कई टीवी सीरियल बन चुके है, इसमें कलर्स (colors) के सीरियल उडारियां (Udaariyan), स्वर्ण घर (Swarna Ghar) और जुनूनियत (Junooniyat) जैसे शो शामिल है.
यह भी पढ़ें:– Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल, जबरदस्त डांस मूव और एक्सप्रेशन देख फैंस हुए कायल….
