Sanjay Dutt Maduri Dixit Love Story: जब संजय दत्त-माधुरी दीक्षित के प्यार से डर गये थे Subhash Ghai, करवाया था चौकाने वाला कॉन्ट्रैक्ट साइन…
Subhash Ghai Was Scared With Sanjay-Madhuri Love Affair: 90 के दशक में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर खुब धमाल मचाया था. उस वक्त इनकी लव स्टोरी (Love Story) भी खूब लाइमलाइट में बनी होती थीं. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी न सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी हिट थी.

संजय दत्त माधुरी दीक्षित दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किए थे लेकिन इनकी प्रेम कहानी को लेकर खलनायक फिल्म के डायरेक्टर ( Khalnayak Film Director Shubhash Ghai) डर भी डर गये थे. क्या था उनका डर आइये आपको बताते हैं…
माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते थे संजय दत्त
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया हैं. 90 के दशक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित सुपरहिट स्टार्स में एक थें. इन्होंने कई सुपरहिट फिल्म में एक साथ काम किया हैं. दोनों की जोड़ी न सिर्फ उस वक्त बल्कि आज भी दर्शक खूब पसंद करते है. वहीं, संजय दत्त हो या माधुरी दीक्षित दोनों ही अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते थें. अभिनेता संजय दत्त को लाइफ में वैसे तो कई लड़कियां आईं, लेकिन अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की बात ही कुछ और थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिल्म ‘थानेदार’ की शूटिंग के दौरान दोनों-एक दूसरे के बेहद करीब आ गये थें. इतना ही नहीं, कहा जाता है कि अभिनेता संजय दत्त का कहना था की अगर वो किसी अभिनेत्री से शादी करेगें तो, वो सिर्फ अभिनेत्री माधुरी से करेंगे.
जब Sanjay-Madhuri के प्यार से सुभाष घई को लगने लगा डर
Instagram पर यह पोस्ट देखें
माधुरी दीक्षित संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ (Khal Nayak) को कोई कैसे ही भूल सकता है. फिल्म ‘खलनायक’ में भले ही माधुरी दीक्षित अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ नजर आई थीं. लेकिन असल जिन्दगी में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का दिल अभिनेता संजय दत्त के लिए धड़कता था. उस दौरान संजय-माधुरी दीक्षित की मोहब्बत कीखबरें मीडिया में खूब सुर्खियों में बनी रहती थीं. बता दें, इन खबरों की वजह से फिल्म ‘खलनायक’ के डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) को डर था कि कहीं इस खबर का असर फिल्म को कोई नुकसान न पहुंचाए.
सुभाष घई ने करवाया Sanjay-Madhuri से यह काम
इसी वजह से फिल्म ‘खलनायक’ के डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ किए गए उस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था कि जब तक वो दोनों फिल्म ‘खलनायक’ की शूटिंग खत्म नहीं होगी, उस वक्त तक वो दोनों शादी नहीं कर सकते हैं. दरअसल, उन्हें ये डर था कि अगर दोनों शादी कर लेंगे तो, उनका ध्यान फिल्म से हट जाएगा. जिस वजह से सुभाष घई अपनी फिल्म को लेकर कोई भी रिस्क नही लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने दोनों से ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया था.
यह भी पढ़ें:- Dalip Tahil: 65 वर्षिय एक्टर दलीप ताहिल को हुई दो महीने जेल की सजा, ड्रंक एंड ड्राइव केस में थे आरोपी…
