Hema Malini-Rajkumar: हेमा मालिनी से प्यार करते थे राजकुमार, एक्टर ने किया प्रपोज तो एक्ट्रेस से मिला ऐसा जवाब कि….
When Rajkumar replace vyjayanthimala for Hema Malini: हिंदी सिनेमा में 70 और 80 के दशक में एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से फैंस के दिलों पर खूब जादू चलाया था. हेमा मालिनी के चाहने वालों में सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि कई बड़े सितारे भी शामिल थे. यही वह समय था जब हेमा मालिनी की खूबसूरती पर मरने वालों में जीतेंद्र, धर्मेंद्र और संजीव कुमार का नाम शामिल था. इनमें से एक नाम सुपरस्टार राजकुमार का नाम भी शामिल था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार हेमा मालिनी को बहुत पसंद करते थे. इतना ही नहीं वह हेमा मालिनी से अपने प्यार का इजहार करने पहुंचे गये थे. क्या था पूरा मामला आइये आपको बताते है…

1960-70 के दशक में अपने रुबाब के लिए मशहूर और बॉलीवुड के चार्मिंग प्रिंस कहे जाने वाले राज कुमार की एक्टिंग का हर कोई दीवाना था. राजकुमार उस दौर के डिमांडिंग एक्टर थे. उन्होंने कई दशकों तक फैंस के दिलों पर राज किया. आलम यह था कि वह अपने तरीके से फिल्में करते थे और अपनी पसंद के लोगों के साथ ही काम करते थे. डायरेक्टर कोई भी हो , इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह फिल्म के सेट पर टहलते रहते थे.
एक इवेंट के दौरान हुई थी Hema Malini की राजकुमार से मुलाकात
आईएमबीडी की एक रिपोर्ट की मानें तो जब राज कुमार पहली बार हेमा मालिनी से मिले तभी उनके मन में उनके साथ काम करने का ख्याल आ गया था. कहा जाता है कि हेमा-राज की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी. उस वक्त हेमा अपनी मां के साथ उस इवेंट में शामिल हुई थीं. उस वक्त हेमा बॉलीवुड इंडस्ट्री में नई आई थीं, जबकि राज कुमार मेगास्टार बन चुके थे. ऐसे में जब राज कुमार ने पहली बार हेमा मालिनी को देखा तो शादीशुदा होने के बावजूद वह हेमा पर अपना दिल हार बैठे और उनके साथ फिल्म करने का मन बना लिया. जब दोनों की मुलाकात हुई तो उसी वक्त 1971 में आई फिल्म लाल पत्थर की कास्टिंग शुरू हो गई. राजकुमार के लिए यह अच्छा अवसर था. उन्होंने इस फिल्म में हेमा मालिनी को लेने की अपनी इच्छा डायरेक्टर को बताई.
इस खूबसूरत अभिनेत्री को राजकुमार ने करवा दिया था रिप्लेस
राजकुमार की यह बात सुनकर मेकर्स हैरान रह गये थे क्योंकि इस फिल्म के लिए राजकुमार के अपोजिट वैजयंती माला (vyjayanthimala) को कास्ट करने की बात चल रही थी. इस फिल्म में वैजयंतीमाला मेकर्स की पहली पसंद थीं. वह इस फिल्म को करने के लिए तैयार भी हो गई थीं. लेकिन कहा जाता है कि राजकुमार हेमा मालिनी के प्यार में इतने पागल हो गये थे कि उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस वैजयंती माला को ही रिप्लेस करवा दिया था. राज कुमार की जिद्द के आगे फिल्म मेकर्स कुछ नहीं कर पाए. बाद में राजकुमार का निर्णय ही अंतिम रहा. राजकुमार के इस फैसले से वैजयंतीमाला बहुत दुखी हुईं. हालांकि उन्होंने ये जानते हुए भी कुछ नहीं कहा कि ये उनका फैसला है.
View this post on Instagram
फिल्म में हेमा मालिनी ने निभाया था नेगेटिव रोल
फिल्म ‘लाल पत्थर’ का निर्देशन सुशील मजूमदार (Sushil Majoomdaar) ने किया था. फिल्म में राज कुमार, हेमा मालिनी, राखी, विनोद मेहरा, अजीत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में हेमा-राजकुमार की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म में हेमा मालिनी ने सौदामणि की भूमिका निभाई थी जबकि राज कुमार ने कुमार बहादुर ज्ञान शंकर राय की भूमिका निभाई थी. एक जमींदार की पत्नी बनकर हेमा मालिनी ने खूब वाहवाही लूटी. हेमा मालिनी के लिए यह पहला मौका था, जब उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में किसी फिल्म में नेगेटिव किरदार को निभाया था.
राजकुमार ने किया प्रोपोज, Hema Malini ने दिया यह जवाब
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी और राजकुमार के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी भी एक सीनियर की तरह राजकुमार का सम्मान करती थीं. एक दिन राजकुमार ने हेमा मालिनी से अपने दिल का हाल बता दिया. राजकुमार की बात सुनकर हेमा मालिनी दंग रह गईं. उन्होंने एक्टर से कहा कि ‘वह उनके लिए ऐसा नहीं सोचती हैं. ड्रीम गर्ल ने कहा, ‘मैं तुम्हें पसंद करती हूं लेकिन प्यार नहीं करती.’ वहीं राजकुमार को इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि हेमा मालिनी उनका प्रपोजल ठुकरा देंगी. आपको बता दें कि राजकुमार के अलावा जीतेंद्र और संजीव कुमार भी हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे. लेकिन हेमा का दिल बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने जीत लिया और बाद में हेमा ने धर्मेन्द्र से शादी कर ली थी.
यह भी पढ़े:- Kamal Sadanah Flashback: काजोल के पहले हीरो के पिता ने ही उनकी मां और बहन की गोली मारकर कर दी थी हत्या
