Dalip Tahil: 65 वर्षिय एक्टर दलीप ताहिल को हुई दो महीने जेल की सजा, ड्रंक एंड ड्राइव केस में थे आरोपी…
Dalip Tahil Sentences Two Month Jail: एक्टर दलीप ताहिल ने साल 2018 में शराब पीकर गाड़ी (2018 Drunk Drive Case) चला रहे थें. उस वक्त ड्रंक कर ड्राइव करते वक्त एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दिया थें. इस एक्सिडेंट के दौरान दो लोग जख्मी हो गए थे. जिसे लेकर अब एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil Punishment For Two Month) को दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. लेकिन अभी तक एक्टर दलीप ताहिल ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिए हैं. सोशल मीडिया पर दलीप ताहिल पिछले कुछ वक्त से अपने कॉमेडी वीडियो को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. जाने क्या है पुरा मामला…
साल 2018 में हुए थें एक्सिडेंट…
साल 2018 में हुए एक्सिडेंट के मामले में आखिरकार कट ने फैसला सुना दिया है. एक्टर दलीप ताहिल को आखिरकार कट ने दो महीनें का सजा सुनाई है. बता दें, एकटर दलीप ताहिल को नशे में ड्राइव करने कि वजह से दो लोग को घायल करने के आरोप में दो महीने जेल की सजा सुनाई गई है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर दलीप ताहिल को एक मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने 2018 के में एक्सिडेंट के मामले में डॉक्टर के सबूतों के आधार पर दोषी करार दिया है. बता दें, उस सबूतों में कहा गया था कि उस घटना के वक्त अभिनेता दलीप ताहिल ने ब्लड टेस्टिंग के लिए पुलिस को अपने ब्लड सैंपल देने से इंकार कर दिए थें. हालांकि, बाद में एक्टर के ब्लड सैंपल लिए गए थें.
ये था Dalip Tahil के का पूरा मामला..
साल 2018 में अभिनेता दलीप ताहिल ड्रंक कर गाड़ी ड्राइव कर रहे थें. उस हादसे के दौरान दलीप ताहिल एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दिए थें. इस हादसे में दो लोग घायल हुए थे, जिसमें एक 21 साल जेनिता गांधी और दूसरे साल 22 के गौरव चुग था. बता दें, हादसे के बाद एक्टर दलीप ताहिल वहां से फरार हो गए थें. लेकिन अभिनेता गणेश विसर्जन के वजह से जुलूस के ट्रैफिक में फंस गए थें. जिसकी वजह से वहां महजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया था. हालांकि, उस वक्त अभिनेता ने उन लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की भी किए, इसके बाद लोगों पुलिस बुलाया और अभिनेता दलीप ताहिल को गिरफ्तार करवाए .
Instagram पर यह पोस्ट देखें
फिल्म इंडस्ट्री में काफी वक्त से एक्टिव हैं Dalip Tahil
बॉलीवुड अभिनेता दलीप ताहिल (Dalip Tahil) 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. साल 1993 में ‘बाजीगर’ (Baazigar) ‘हम हैं राही प्यार के’ (Hum Hain Rahi Pyar Ke) ‘कयामत से कयामत तक’ (Qayamat Se Qayamat Tak) ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Naa… Pyaar Hai) ‘अजनबी’ (Ajnabee) ‘रॉक ऑन’!! (Rock On!!) ‘रा.वन’ (Ra.One) ‘भाग मिल्खा भाग’ (Bhaag Milkha Bhaag) ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) जैसे तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं. आखिरी बार अभिनेता को ‘हिट: द फर्स्ट केस’ (HIT: The First Case) में नजर आए थें.