Manoj Bajpayee Interview: करियर की शुरुआत में हुए थें जातिवाद के शिकार, क्रिटिक्स ने कह था पोर्न स्टार, एक्टर का छलका दर्द…
Manoj Bajpayee Lifestory: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ (upcoming movie Bhaiya ji) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. मनोज बाजपेयी ने साल 1994 में आई फिल्म बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) के जरिए हिन्दी सिनेमा में डेब्यू किया था और अब तक एक्टर 100 फिल्मों में अभिनय देखा चुके हैं. इसी बीच अब मनोज बाजपेयी एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि कैसे करियर के शुरुआत में जातिवाद को झेला पड़ाना है, इतना ही नहीं एक्टर को पोर्न स्टार तक कह दिया था.
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ एक क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 24 मई 2024 को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर डारी किया, जिससे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. मनोज बाजपेयी भारतीय सिनेमा के टैलेंटेड अभिनेता में (Talented actors of Bollywood) से एक हैं और आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने अपनी जिवन में कड़ी-मेहनत बहुत संघर्ष किया है. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कर चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करियर के शुरुआत में उन्हें पोर्न स्टार तक कह दिया था. चलिए जानते हैं इस स्टोरी के बारी में…
यह भी पढ़ें:-Manoj Bajpayee बेटी अवा की इस हरकत से फील करते हैं शर्मिंदगी ! एक्टर बोले- बहुत परेशान हूं कि…
Manoj Bajpayee जातिवाद का हुए थें शिकार
बता दें, अभिनेता मनोज बाजपेयी हाल ही में, सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) के साथ दिए गए इंटरव्यू में अपने लाइफ से जुड़ी तमाम स्टोरी शेयर करते नजर आए, उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म ‘जुबेदा’ (Zubeidaa) में खुलकर बात किया, इस फिल्म में एक्टर महाराजा बने थें. इस किरदार पर क्रिटिक के किए गए कमेंट्स को लेकर कहा कि किसी क्रिटिक ने लिखा था कि वो अच्छे थे,
View this post on Instagram
लेकिन इस किरदार पर फिट नहीं बैठ रहे थे. अच्छे थे, लेकिन उन पर प्रिंस का लुक अच्छा नहीं लगा, लोग जातिवाद को लेकर कमेंट करते थें, इन कमेंट्स को जब मैंने तो अपने कुछ दोस्तों को दिखाया और पुछा कि क्या करूं मैं इसका, तो उन्होंने कहा थूक दे, ये साफ दिख रहा है कि ये लोग पक्षपाती हैं. लेकिन आज जब मैं भैया जी के प्रमोशन के लिए पहुंचा तो, वहां करीब 5 से 6 जर्नलिस्ट ने फिल्म जुबैदा में मेरी परफॉर्मेंस को लेकर बात किया है.
मनोज बाजपेयी को कह दिया था पॉर्न-स्टार
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इस इंटरव्यू में आगे बातचीत के दौरान आगे कहा, ‘मैं कभी भी पर्सनली किसी आलोचनाओं का जवाब देने जरूरी नहीं समता हूं और नहीं मैं देता हूं. लेकिन अगर कभी-कभी मुझे कोई फेक न्यूज सुनता हूं तो, उनसे पूछता हूं कि मैंने ऐसा कब कहा. मगर आप मेरी बुरी लुक्स और परफार्मेंस पर कमेंट कर रहे हो तो, मैं जवाब नहीं देता हूं. मैं उन बातो को जाने देता हूं.
क्यूंकि उनहें मैं अपने काम से मैं जवाब देता हूं. उन्होंने आगे कहा मैंने एक फिल्म किया था ‘फरेह’ जो बिल्कुल चली नहीं, उस वक्त किसी ने लिखा था अब सत्या के भीखू मात्रे पॉर्न स्टार बन गए हैं. इस बात से मैं बहुत हर्ट हुआ था. होता है कई फिल्म आती है जो नहीं चल है, लेकिन किसी भी इंसान कोई हक नहीं बनता की इतना गंदा बोले, आप उस फिल्म को लेकर बताए कि वो फिल्म कैसी बनी है. लेकिन अगर फिल्म नहीं चली, इसका मतलब ये नहीं है की मैं पॉर्न स्टार कैसे बन सकता हूं. मैंने फिल्म में ऐसा कुछ नहीं किया कि जो आप मुझे इतना गंदा बोलो, उन्होंने ने कहा की मेरी फिल्मोंग्राफी सभी को देखने के लिए है, वहां आपको इन सब का जवाब मिलेंगे.’
मनोज बाजपाई फिल्मी करियर
एक्टर मनोज बाजपेयी के फिल्मी करियर की बात की जाए तो, वो कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में फिल्म ‘द्रोहकाल’ (Droh Kaal), ‘बैंडिट क्वीन’ (Bandit Queen), सीरियल ‘स्वाभिमान’ (Swabhiman), ‘सत्या’ (Satya), वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man),
‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai), ‘साइलेंस कैन यू हियर इट’ (Silence… Can You Hear It?), ‘स्पेशल 26’ (Special 26), समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. फैंस मनोज बाजपेयी के एक्टिंग और लुक्स के दीवाने हैं. आज अभिनेता लाखों-करोड़ो के दिलों पर राज करते हैं.
यह भी पढ़ें:-Sarfarosh के रिलीज के 25 साल बाद आएगी ‘Sarfarosh 2’, Aamir Khan ने दिया बड़ा अपडेट…