Uncategorized

Kapil Sharma: कभी फोन बूथ पर तो कभी कपड़ों के मिल में किया काम, 500 रुपए थी पहली सैलरी, ऐसा था कपिल शर्मा का स्ट्रगलिंग दौर

Kapil Sharma Struggle Story In Hindi: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. कपिल शर्मा ऐसे स्टार हैं जो लोगों के दिलों पर राज़ करते हैं. कपिल शर्मा इनदिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर चर्चा में हैं . कपिल शर्मा (Kapil Sharma Success Story) को ये शौहरत ऐसे ही नहीं मिली है, इसके लिए उन्हें भी काफी स्ट्रगल और मेहनत करना पड़ा है. इतना ही नहीं उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में कपड़े की मिल में भी काम किया है.

Kapil Sharma Struggle Day's
Kapil Sharma

Kapil Sharma ने शुरुआती दिनों में किया काफी स्ट्रगल

कपिल शर्मा ( Struggle Story of Kapil Sharma) भले ही आज लग्जरी लाइफ जीते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई छोटे-मोटे काम करने पड़े थे. कपिल शर्मा इनदिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कपिल सीरियस लुक के में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा एक आम जिंदगी जीते हुई काफी स्ट्रगल और मेहनत करते दिख रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कपिल ने अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया है.

Kapil Sharma की पहली सैलरी थी 500 रुपए (Kapil Sharma First Salary)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि 14 साल की छोटी उम्र से ही काम कर रहे हैं. कपिल ने बताया कि वो अपनी पॉकेट मनी यानि खर्चा कमाने के लिए अमृतसर में छोटी-मोटी नौकरियां करते थे. उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने STD/PCO बूथ में काम किया था. बूथ में काम करने के उन्हें 500 रुपए मिले थे, जो कि उनकी पहली सैलऱी थी. उन्होंने बताया कि यहां वो पार्ट टाइम काम किया करते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

Kapil Sharma ने स्ट्रगल के दिनों में कपड़ों के मिल में किया था काम

इसके अलावा कपिल शर्मा ने बताया कि 14 साल की छोटी उम्र में उन्होंने कपड़ों के मिल में काम किया था. यहां काम करने पर उन्हें 900 रुपए मिलते थे. उन्होंने बताया कि उन्हें घर से पैसे कमाने का कोई प्रेशर तो नहीं था लेकिन उन्हें शर्म आती थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा अपने पिता के निधन के बाद मुंबई आ गए थे और थिएटर ज्वाइंन कर लिया.

Kapil Sharma की लाइफ का टर्निंग प्वाइंट

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट उस वक्त आया जब उन्होंने “The Great Indian Laughter Challenge” में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

यह भी पढ़ें: – Amitabh Bachchan : जब अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने Rekha के गाल पर जड़ दिया थप्पड़ और फिर जो हुआ ….!

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *