RRKPK Box Office Day 1: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का बजट और बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे कलेक्शन…..
RRKPK Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फ़िल्म रिलीज होते ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस (RRKPK Box Office) पर जबरदस्त कमाई कर रही है. आईए जानते हैं, फिल्म की पहले पहले दिन की कमाई, बजट (RRKPK Movies Budget) और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में…

गजब की है Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की स्टारकास्ट
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में लीडिंग स्टारकास्ट में एनर्जेटिक सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनके साथ नजर आ रही हैं बॉलीवुड सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt). वहीं इस फिल्म में दिग्गज सुपरस्टार धर्मेन्द्र (Dharmendra) और अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) शबाना आज़मी (Shabana Ajmi) भी नजर आ रहे हैं.
दर्शकों से मिला RRKPK फिल्म के गानों को जमकर प्यार
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) के कारण दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बनी हुई हैं क्योंकि करण जौहर इस फिल्म के जरिये 7-8 साल के बाद फिर से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में कई गाने हैं. फिल्म के सभी गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. कह सकते हैं फ़िल्म RARKPK की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है इसलिए एडवांस बुकिंग से जो रिस्पॉन्स मिल रहा हैं वह काफी बेहतरीन हैं.
‘ROCKY AUR RANI KII PREM KAHAANI’ ADVANCE BOOKING STATUS
NOTE: Tickets sold for *Fri* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Thu, 10.30 pm…
⭐️ #PVR: 40,375
⭐️ #INOX: 22,450
⭐️ #Cinepolis: 11,250
Total tickets sold for *Day 1*: 74,075#RockyAurRaniKiiPremKahaani #RanveerSingh…— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2023
रिलीज से पहले ही RRKPK ने कर ली है इतने करोड़ की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) रिलीज के पहले दिन मोर्निंग शोज से ही अच्छी कमाई कर रही है. यह फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर चुकी है. वहीं बात करे इस फिल्म के बजट की, तो इस फिल्म का टोटल बजट 178 करोड़ रूपये है. आपको बता दें, फिल्म के मेकर्स फिल्म के बजट की 90% कमाई रिलीज होने से पहले ही कर चुके हैं.
Karan Johar की फिल्म ‘RRKPK’ का फर्स्ट डे कलेक्शन
इंडियन मार्केट में फिल्म Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani ने पहले ही दिन मॉर्निंग शोज में 30 से 40 परसेंट के ऑक्यूपेंसी लेने में कामयाब हुई है. वहीं आपको बता दें, मास सेंटर्स में भी फ़िल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक फिल्म का पहले दिन में इंडियन नेट कलेक्शन 13 करोड़ 50 लाख रूपये कर रही है. वहीं इस फिल्म का इंडिया में ग्रोस कलेक्शन लगभग 16 करोड़ रूपये का है. आपको बता दें, फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ विदेशों में भी रिलीज की गई है. वहां यह फिल्म के पहले दिन में विदेशों से लगभग 7 करोड़ रूपये का कलेक्शन करने की उम्मीद है.
पहले दिन से ही यह फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर रही है. फ़िल्म 23 करोड़ का फर्स्ट डे अर्ली एस्टीमेट ग्रॉस कलेक्शन दुनिया भर से कर रही है. आपकों बता दें ये फिल्म के लिए एक शानदार ओपनिंग है. फिल्म वीकेंड में जबरदस्त कमाई कर सकती है क्योंकि इस फिल्म को दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यूज़ भी मिल रहें हैं.
यह भी पढ़ें:- Gadar 2 रिलीज से पहले Ameesha Patel को IMPPA की कड़ी चेतावनी, 7 दिन का मिला अल्टीमेटम
