BollywoodPhoto Gallery

Rishab Shetty Unknown Facts: कभी पानी की बोतल बेचा, तो कभी किया होटल में काम, जानिए ऋषभ शेट्टी के लाइफ से जुड़ी कईं दिलचस्प स्टोरी…

Rishab Shetty Lifestory: इंडियन सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ऋषभ शेट्टी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दिए हैं. लेकिन उनका ये सफर इतना आसान नहीं था. एक्टर ने अपने करियर में कईं छोटी-मोटी नौकरियां और काफी संघर्ष करने के बाद इस मुकाम को हासिल किए हैं. आइए जानते हैं सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी के लाइफ से जुड़ी कईं दिलचस्प स्टोरी…

Rishab Shetty

‘कंतारा’ (Kantara) फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं. हालांकि, इस मुकाम को हासिल करने में एक्टर ने एक लंबे संघर्ष भरे जीवन को तय कर यहां तक पहुंच पाए हैं. अभिनेता ऋषभ शेट्टी का ये सफर मुश्किल से भरपूर रहा है. ऋषभ शेट्टी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहचान बनाएंगे और इस मुकाम तक पहुंच पाएंगें. लेकिन किसी ने सच ही कहा की किस्मत में लिखा हुआ कोई चाह कर भी नहीं बदल सकता है. अभिनेता ऋषभ शेट्टी की किस्मत में भी स्टारडम लिखा हुआ था और उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा दिया है. आइए जानते हैं सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी के लाइफ से जुड़ी कईं अंजान स्टोरी के बारे में…

Rishab Shetty को इस फिल्म ने दिलाई पहचान

Rishab Shetty

किसी ने सच ही कहा है सफलता एक दिन में हासिल नहीं की जा सकती है. एक मुकाम को हासिल कलने में कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है और ऐसा ही कुछ कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी के साथ भी हुआ है. बता दें, साल 2024 में एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत किए थें. लेकिन उन्हें सफलता करीब 20 साल बाद मिला, जब साल 2022 में उनकी फिल्म आईं ‘कंतारा’ (Kantara), इस फिल्म ने एक्टर को सही मायने में असल पहचान दिलाई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं.

ऋषभ शेट्टी ने कईं छोटे-मोटे काम किए हैं.

अभिनेता ऋषभ शेट्टी के लिए ये कामयाबी इतनी असानी से नहीं मिली है. इसके पिछे उन्होंने कड़ी मेहनत किए हैं. 40 साल के ऋषभ शेट्टी आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री जाने-माने अभिनेताओं में एक हैं. लेकिन इस कामयाबी के पीछे अभिनेता की कड़ी मेहनत और सालों से कई हुईं संघर्ष के बाद मिली है. ऋषभ शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान किसी गॉडफादर के बिना ही बनाए हैं.

उन्होंने अपने करियर के इस मुकाम को हासिल करने के लिए खूब पापड़ बेले हैं. बता दें, एक एक्टर बनने का सपना देखने वाले ऋषभ शेट्टी इस फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए अपना रास्ता खुद बनाए हैं. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अभिनेता ने अपनी संघर्ष भरी जीवन पर खूलासा किया उन्होंने पैसे कमाने के लिए कईं छोटे-मोटे जैसे पानी की बोतल भी बेचना रियल स्टेट और होटल में भी भी काम किया था. पिंकविला को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने कहा था-

“सेकेंड ईयर के डिग्री के बाद, मैंने छोटी-मोटी काम करना शुरू कर दिया था, क्योंकि मेरे पास फिल्में देखने के लिए पैसे नहीं होते थें और मैं हर वक्त अपने पिता से लगातार पैसे नहीं मांग सकता था. उस वक्त मुझे जो भी काम मिला, मैंने वो सब काम किया है. मैंने 2004 में अपनी करियर की शुरूआत किया और 2014 में मुझे मेरा डायरेक्शन मिला, मैंने 10 सालों तक गुजारा करने के लिए सर्वाइव किया है.”

फिल्म कंतारा के डायरेक्टर भी हैं ऋषभ शेट्टी

फिल्मी इंडस्ट्री में काम करने के लिए लिए अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने हर तरह का प्रयास किया है. फिल्मों में काम करने के लिए एक्टर क्लैप बॉय तो कभी स्पॉट बॉय भी बने हैं. बता दें, ऋषभ शेट्टी फिल्म मेकिंग का कोर्स भी किए हुए हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अपने करियर में बतौर एक्टर से पहले बतौर डायरेक्शन करने का मौका मिला था. ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कंतारा’ में एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किए हैं.

ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी

अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने अपने करियर में ‘कंतारा’ (Kantara), ‘कथा संगम’ (Katha Sangama), ‘हिरो’ (Hero), ‘हॉस्टल हुदुगारू बेकागीदारे’ (Hostel Hudugaru Bekagiddare), ‘गरुड़ गमना वृषभ वाहन’ (Garuda Gamana Vrishabha Vahana), ‘अतडे श्रीमन्नारायण’ (Avane Srimannarayana), ‘अंबी निंग वायसयथो’ (Ambi Ning Vayassaytho) ‘अट्टाहासा’ (Attahasa), ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ (Mishan Impossible) समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा ‘कंतारा’ का सीक्वल ‘कंतारा 2’ (Kantara 2) भी आने वाली है, जिसकी रिलीज डेट का एलान अभी नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े:-Deepika Padukone: “कम शिकायत, प्रार्थना ज्यादा..” प्रेग्नेंसी के बीच दीपिका पादुकोण ने क्यों शेयर किया ऐसा पोस्ट? फैंस की बढ़ी टेंशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *