Jawan Ramaiya Vastavaiya Song: ‘जवान’ का ‘रमैया वस्तावैया’ सॉन्ग रिलीज़, नयनताना संग शाहरुख खान की धांसू कैमिस्ट्री…
Shah Rukh Khan Jawan New Song ‘Not Ramaiya Vastavaiya’ Released: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का नया गाना ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ (Not Ramaiya Vastavaiya Song) रिलीज हो गया है. शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जवान’ (Jawan Release Date) के साथ जल्द ही सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं. इससे पहले ‘जवान’ (Jawan Trailer) के ट्रेलर का सभी बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म ‘जवान’ के नए गाने धमाकेदार सॉन्ग ने फैन्स की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है.

जवान का नया धमाकेदार गाना ‘Not Ramaiya Vastavaiya’ रिलीज
जवान के इस नये गाने में शाहरुख खान जबरदस्त एनर्जी में दिखाई दे रहे हैं. यह गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हसीनाओं के बीच इस गाने में शाहरुख खान पार्टी मोड़ में दिखाई दे रहे है. इस गाने के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध और लिरिक्स राइटर कुमार हैं.
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गाना
इस गाने को शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, न छैय्या छैय्या… दिस इस नॉट रमैया वस्तावैया.. ये है जवान का ता..ता.. थैय्या थैय्या रे’ उन्होंने शिल्पा अरोड़ा और विशाल ददलानी का शुक्रिया अदा भी किया है.
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘जवान’
पठान की बड़ी सक्सेस के बाद शाहरुख खान की जवान का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को साउथ के नामी डायरेक्टर एटली कुमार ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ की बड़ी एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर, नजर आने वाले हैं. यह एक पेन इंडिया फिल्म होगी. यह फिल्म को कई भाषाओ (हिंदी, तमिल, तेलुगू) में रिलीज होगी. जवान 7 दिसम्बर 2023 को रिलीज किया जायेगा.
Editor