Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ का धांसू टीजर रिलीज, जबरदस्त अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस देखें VIDEO…
Queen Kangana Ranaut Film Tejas Teaser Released: कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रही हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है. हाल ही में, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. फिल्म के इस टीजर वीडियो में एक्ट्रेस काफी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत एक फाइटर पायलट का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस तेजस गिल (Tejas Gill) के किरदार को निभाने वाली हैं.

कंगना रणौत ने अपने दम पर इस फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई हैं. अक्सर कंगना रनौत विवादों से जुरी रहती हैं, वो हमेशा बेखौफ अंदाज में अपनी बात रखती हैं. वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं. कंगन रनौत की ये फिल्म बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म ‘तेजस’ कंगना रनौत का एक्शन अवतार बेहद ही जबरदस्त नजर आ रही हैं.
दमदार है कंगना की फिल्म Tejas का टीजर
View this post on Instagram
कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का बेहद ही दमदार टीजर आउट हो चुका है. इस टीजर में कंगना रनौत पायटल के किरदार में काफी जंच रही है. फिल्म ‘तेजस’ के टीजर की शुरुआत में एक्ट्रेस कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस टीजर में कंगना रनौत एक लॉकेट को अपने गले में डालती नजर आ रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में कंगना रनौत की आवाज सुनाई देती है. जिसमे वो कहती हैं कि “जरूरी नहीं हर बार बातचीत होनी चाहिए. जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए. कि हो गया है मेरे वतन पे बहुत ही सितम, अब आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए.” इस किरदार में कंगना रनौत बेहद जंच रही हैं. यह कंगना रनौत की पहली हवाई एक्शन फिल्म है, बता दें, ये फिल्म वायुसेना अधिकारी तेजस गिल के उपर आधारित है. इस फिल्म की स्टोरी में ये बताया गया है कि कैसे वायु सेना के पायलट ने चुनौतियों का सामना करते हुए, हमारे देश की रक्षा को बनाए रखने की कोशिश की थी.
इस दिन रिलीज होगी Tejas
एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ का टीजर सामने आ चुका है. बता दें कंगना रनौत की ये फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.
फिल्म ‘तेजस’ स्टार-कास्ट…
‘तेजस’ में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अलावा अंशुल चौहान (Anshul Chauhan), वरुण मित्रा (Varun Mitra), अनुज खुराना (Anuj Khurana), मिरको कुईनी (Mirko Quaini) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं. बता दें, इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा (Sarvesh Mewara) ने डायरेक्ट किया हैं. वहीं इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने प्रोड्यूस किया हैं.
यह भी पढ़े:.Zeenat Aman Tragic Love Story: जब जीनत अमान की संजय खान ने की थी बेरहमी से पिटाई, फोड़ देता एक आंख..
