Zeenat Aman Tragic Love Story: जब ‘जीनत अमान’ की Sanjay Khan ने की थी बेरहमी से पिटाई, चली गई थी एक आंख की रोशनी…
Zeenat Aman Brutally Beaten By Sanjay Khan: सुपरस्टार संजय खान (Sanjay Khan) और अभिनेत्री जीनत अमान (Zeenat Aman) की लव स्टोरी कौन नहीं जानता, इनकी लव लाइफ 70-80 के दशक में बहुत विवादों में घिरी हुई थी. कहा जाता हैं कि एक बार अभिनेता संजय खान ने एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman Sanjay Khan Love Story) की गुस्से में बहुत ही बेरहमी से पिटाई कर दी थी जिसकी वजह से उनकी एक आंख फूटने से बची थी.

Zeenat Aman Sanjay Khan लव स्टोरी
बॉलीवुड अभिनेता संजय खान ने हिन्दी सिनेमा में बतौर एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का भी काम किया है. संजय खान ने साल 1964 में आई फिल्म हकीकत (Haqeeqat) से हिन्दी सिनेमा में डेब्यू किया था. इस फिल्म इंडस्ट्री में संजय खान ने 3 दशक के करियर में करीब 30 फिल्मों में काम किया था. वहीं अभिनेता संजय खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
शादीशुदा संजय खान से जीनत अमान ने कर ली थी शादी
संजय खान और जीनत अमान के अफेयर के खबरों उस वक्त खूब मशहूर थी. उस वक्त मीडिया में खबरें थीं कि जीनत अमान संजय खान पर इस कदर फिदा हुईं थीं, कि जीनत अमान ने बिना कुछ सोचे समझे पहले से ही शादीशुदा एक्टर संजय खान से शादी कर ली थीं. साल 1980 में आई फिल्म अब्दुल्लाह (Abdullah) के सेट से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. जीनत अमान की जिंदगी में साल 1980 संजय खान की एंट्री हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता हैं कि, अभिनेत्री जीनत अमान और अभिनेता संजय खान हर इवेंट और पार्टीज में एक साथ स्पोर्ट्स किए जाते थे, जबकि उस वक्त संजय खान पहले से ही शादीशुदा थे. संजय खान उस वक्त चार बच्चों के पिता भी थे.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
संजय खान को गाने के लिए मना करना जीनत अमान को पड़ा भारी
साल 1980 में आई फिल्म अब्दुल्लाह (Abdullah) की शूटिंग के बाद जीनत अमान ने दूसरी फिल्में साइन की और अपनी फिल्म के शूटिंग करने लगीं. बता दें, संजय खान शुरुआत से ही गुस्सैल स्वभाव वाले इंसान थे. बताया जाता है कि संजय खान ने एक दिन जीनत अमान को फोन करके उन्हें एक गाने की शूटिंग के लिए कहा. वहीं अभिनेत्री जीनत अमान उस वक्त अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही थीं. जीनत अमान के पास डेट्स की कमी थी. जिसके कारण अभिनेत्री ने संजय खान को मना कर दिया था. इसके बाद जो हुआ वो सोचना भी मुश्किल था. हमेशा की ही तरह अभिनेता अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए. और जीनत अमान को फोन कर खरी-खोटी सुनना शुरू कर दिया.
संजय खान ने Zeenat Aman की थी बुरी तरह पिटाई..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जाता है की, जीनत अमान सेट से फ्री होने के बाद, संजय खान के घर पर पहुँची थीं. घर पहुँचने के बाद जीनत अमान को पता जलता है कि संजय खान होटल ताज में पार्टी करने गए हैं. जिसके बाद अभिनेत्री डरते-डरते संजय खान के पास होटल ताज में पहुंच गईं. जीनत अमान जैसे ही होटल के कमरे के अंदर गईं वहां संजय खान अपनी पहली पत्नी के साथ पहले ही मौजूद थे. जीनत को वहां देखकर संजय आग-बबूला हो गए और जीनत की बेरहमी से पिटाई कर दी.
जब पत्नी ने भी Zeenat Aman को पीटने के लिए उकसाया था संजय खान को
उस वक्त एक्ट्रेस को संजय खान के गुस्से से बचाने के लिए कोई भी नहीं आया था. हालांकि उस वक्त कमरे के अंदर बस एक ही व्यक्ति ने एंट्री की थी, वो थीं संजय खान की पत्नी ज़रीन कतरक, लेकिन आश्चर्य की बात ये थी कि ज़रीन ने संजय खान से जीनत अमान को बचाने के वजह बेरहमी से पीटने के लिए अपने पति संजय खान को भड़काने लगी थी. यह तक की संजय की पत्नी ने जीनत अमान को बहुत ही भद्दी गलियां भी दी थी.
संजय खान की वजह से फूट जाती Zeenat Aman की एक आंख
जीनत अमान को बुरी तरह मार-पीट शुरू कर दिया था. संजय खान ने जीनत अमान के साथ इतनी बुरी तरह से मार-पीट की थी. इस दौरान एक्ट्रेस की एक आंख की रोशनी भी कमजोर पड़ गई थीं. इस घटना का जिक्र खुद संजय खान ने अपनी बायोग्राफी ‘द बिग मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ (The Best Mistakes of My Life) में किया था. इस घटना के बाद जीनत अमान ने संजय खान से अपना सारा रिलेशन खत्म कर दिया था. साल 1985 में मजहर खान (Mazhar Khan) से शादी कर वह अपनी जिंदगी में आगें बढ़ गईं थीं.
यह भी पढ़ें: – Bollywood Stars Slap Their Fan: बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज को अपने फैंस को थप्पड़ मरना पड़ा महंगा, भरना पड़ा था जुर्माना, देखें लिस्ट…
