Bollywood

Parineeti-Raghav Wedding Update: ‘परिणीति राघव’ के वेडिंग वेन्यू Leela Palace की Inside Video-फोटोज आई सामने, सब कुछ है खास…

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Venue Inside Pics: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इनकी शादी की तैयारियों के बीच उनके रॉयल वेडिंग वेन्यू (Royal Wedding Venue) की कुछ फोटोज सामने (Wedding Photos Videos) आई हैं. देखिये मेहमानों के स्वागत के लिए किए गए शानदार इंतजामों की कुछ इनसाइड फोटोज और वीडियोज…( Parineeti-Raghav wedding Updates)…

Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding
Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding

दुल्हन की तरह सजा Leela Palace

राघव चड्ढा और परिणीति की शादी की तैयारी शुरू हो गई है. परिणीति और राघव अपनी शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुके है. बता दें, 24 सितंबर 2023 यानी कल कपल शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा हैं. परिणीति-राघव की शादी की पहली रस्म 22 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं. 22 सितंबर को राघव चड्ढा के चाचा और वेडिंग स्टाइलिस्ट पवन सचदेवा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उदयपुर में वेडिंग वेन्यू (Leela Palace) की कुछ अंदर की तस्वीरें शेयर की है. बता दें, परिणीति और राघव शादी की थीम व्हाइट होने वाली है. इस कपल की शादी इंडियन वेडिंग उदयपुर के ‘लीला पैलेस’ के पिछोला झील के बीच होने वाली है.

भाग्यश्री भी पहुंची Parineeti Chopra Raghav Chadha की शादी में…

बता दें, परिणीति और राघव के शादी में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदारों के साथ-साथ अल काफी सारे क्लोज फ्रेंड्स भी पहुंच चुके हैं. इनमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने पति के साथ परिणीति और राघव की शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.कपल की शादी का वेन्यू तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन उनकी शादी के वेन्यू के अंदर की कोई भी झलक सामने नहीं आई थी. गेस्ट लगातार परिणीति और राघव के शादी वेन्यू उदयपुर में पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को परिणीति और राघव की शादी में शामिल होने के लिए कई मेहमान एयरपोर्ट पर नजर आए,

भाग्यश्री ने शेयर की कुछ तसवीरें…

भाग्यश्री परिणीति और राघव के शादी में शामिल हुई हैं. इसके बाद उन्होंने’ बीते दिन की ‘ताज अरावली’ से कुछ वीडियोज शेयर की हैं. उन वीडियो को देखकर ये पता लगा रहा है कि मेहमानों के स्वागत का किस तरह से खयाल रखा जा रहा है. शुक्रवार यानी 22 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री परिणीति और राघव के शादी में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ और फोटोज शेयर की थी. जिससे उनकी शादी के अरेंजमेंट का नजारा देखने के लिए मिला है.

प्रियांका चोपड़ा आयेंगी Parineeti Chopra Raghav Chadha की शादी में ???

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के शादी में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आने की उम्मीद कम लग रही है. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रियांका चोपड़ा किसी कारण अपनी चचेरी बहन परिणीति के शादी में शायद शामिल नहीं आ पाएंगी.

यह भी पढ़ें:- TV Actors On Anupamaa: टेलीविजन के ऐसे सुपरस्टार, जिन्होंने पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ को कर दिया था रिजेक्ट, देखिए लिस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *