Bollywood

Jawan Film Review: Shah Rukh Khan की ‘जवान’ ने जन्माष्टमी पर मचाया धमाल, नार्थ-साउथ के कॉम्बिनेशन ने जीता फैंस का दिल…

Shah Rukh Khan Jawan Review In Hindi: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और Atlee Kumar की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Jawan’ आज सुबह 7 सितम्बर 2023 को बॉक्स पर दस्तक दे चुकी है. पहले ही दिन किंग खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में तूफान मचा रही है. फिल्म जवान में Deepika Padukone, Priyamani, Vijay Sethupathi, Sanya Malhotra जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. बता दें, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. शाहरुख खान और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. वहीं आज सुबह बड़े पर्दे शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हो चुकी है. अगर आप इस फिल्म को देखने का सोच रहे हैं तो आपको हमारा रिव्यू जरुर पढ़ना चाहिए…

Jawan
Jawan

शाहरुख खान और डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ देशभर में 3 भाषाओं में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के लिए हर जगह थिएटर के बाहर लंबी कतार लगी हुई है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड बादशाह की फिल्म ‘जवान’ ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है. फिल्म ‘जवान’ एक्शन, रोमांस, इमोशन्स के फुल तड़का से भरी फिल्म है.

Movie Review: जवान (Jawan)
Cast कलाकार: शाहरुख खान , (Shah Rukh Khan) दीपिका पादुकोण , (Deepika Padukone) नयनतारा , (Nayanthara)  प्रियामणि (Priyamani) विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) और सान्या मल्होत्रा Sanya Malhotra)
Writer लेखक: एटली कुमार ( Atlee Kumar) और एस रामानागिरिवासन (S Ramanagiripasvan)
Director निर्देशक: एटली कुमार (Atlee Kumar)
Producer निर्माता: गौरी खान (Gauri Khan)
Released रिलीज: 7 सितंबर 2023

फिल्म ‘जवान’ की स्टोरी..

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की स्टोरी एक ऐसे जवान (विक्रम राठौड़) की है. जिसकी लाइफ सरकारी सिस्टम के कारण खराब हो जाती है. जिसके बाद किसी तरह से उसका बेटा (आजाद) ही इस सिस्टम का इस्तेमाल कर, सरकारी सिस्टम को ठीक करता है. वह अपनी गर्ल गैंग के साथ मिलकर ऐसा काम करता है जो देखने में क्राइम है, लेकिन जिस तरह से समाज में भ्रष्टाचार और देश में अव्यवस्था फैली हुई है, उसके हिसाब से बिलकुल ठीक है. विक्रम का बेटा ‘आजाद’ समाज में गरीबों के हक की लड़ाई लड़ता है. किसानों की आत्महत्या की लड़ाई लड़ता है. वह जिस तरह से सरकारी सिस्टम की व्यवस्था में सुधार लाता है.

ये फिल्म एक ऐसे इंसान के उपर बनी है. जो समाज में फैल रही गंदगियों और बुराइयों को साफ करने की कोशिश में लगा हुआ हैं. देश का हर आम आदमी उससे नफरत करने की बजाय उससे प्यार करने लगता है. ‘जवान’ की स्टोरी नई नहीं है, लेकिन जिस तरह इस फिल्म में दिखाई गई है. वो वाकई देखने लायक है.

फिल्म में नर्मदा राय (नयनतारा) एक पुलिस ऑफिसर हैं. काली (विजय सेतुपति) फिल्म में विलेन है जिसकी आजाद से दुश्मनी है. क्या नर्मदा आजाद की उसके मिशन में मदद करती है या नही. काली के साथ आजाद की दुश्मनी का क्या कारण हैं ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखने थियेटर के अन्दर जाना पड़ेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

कमाल की है Jawan के सभी कलाकारों एक्टिंग

फिल्म में सभी कलाकारों की काम बेहतरीन है. शाहरुख खान एक बार फिर से दिल जीत लेंगे. जवान फिल्म में वह बाप और बेटे दोनों का किरदार निभा रहे है. दोनों ही किरदार, बाप विक्रम और बेटे आजाद बन एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. पठान के बाद शाहरुख का स्वैग जवान फिल्म में भी बरकरार है.
पुलिस अफसर की भूमिका में नयनतारा पूरी तरह से छा जाती हैं. शाहरुख के साथ फाइट सीक्वेंस और रोमांस दोनों ही किरदार बेहतरीन है. एक्टिंग के साथ अपनी एक्शन और फिटनेस का जादू बिखेरने वाली नयनतारा ‘आई एम हिअर टू स्टे’ का एक स्ट्रांग मैसेज देती हैं. शाहरुख और दीपिका को देखना हमेशा की तरह एक बेहतरीन अनुभव है. रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि के लिए फिल्म में ज्यादा स्पेस नही है लेकिन जितना भी स्पेस उनको इस फिल्म में दिया गया है .

उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया हैं. फिल्म में संजय दत्त की सरप्राइजिंग एंट्री काफी चौकाने वाली है. विजय सेतुपति एक विलेन हैं जो दर्शको को काफी एंटरटेन करते है. विजय सेतुपति विलेन के तौर पर फिल्म में काफी कॉमेडी करते हैं.जो साउथ में आम बात है जिस तरह से सिंघम में ऑडियंस ने साउथ के विलेन जयकांत शिकरे को पसंद किया था, ठीक उसी तरह से लोग काली को भी पसंद करेंगे.

फिल्म जवान का एक्शन, म्यूजिक और टेक्निकल

जवान फिल्म में कुछ ओरिजिनल धमाकेदार एक्शन सीन हैं. सिगार से बाइक को आग लगा उसकी मदद से दुश्मनों की गाड़ियों को उड़ाना. खंबे जैसे इंसान से फाइट करते हुए किया हुआ सिलेंडर का इस्तेमाल फिल्म में बखूबी किया गया है, फिल्म में कहीं पर भी फाइट एक्शन रिपीट नहीं किया है. फिल्म के गाने ठीक ठाक हैं, लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक कई जगह पर बेहद लाउड बजता है, जिसकी वजह से डायलॉग सुनने और समझने में काफी मुश्किल होती है. फिल्म में फ्लैशबैक सीन को दिखाने के लिए स्क्रीन को ब्लैक एंड व्हाइट की डार्क टोन का इस्तेमाल किया गया है. जो एक अलग असर छोड़ता है. सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग फिल्म परफेक्ट बना रही है.

हालांकि शाहरुख खान का मेकअप इस फिल्म की बहुत बड़ी कमी है. शाहरुख खान 57 साल की उम्र में भी हर किरदार आसानी से निभाते हैं, जिससे देखने वाले को लगे ये उनके लिए ही बना है. लेकिन आजाद के किरदार में उनका मेकअप इस बात का एहसास बार बार करवाता है कि उनकी उम्र छुपाने की कोशिश की जा रही है. हेयरस्टाइल और बियर्ड पर और बेहतरीन ढंग से काम किया जा सकता था.

Jawan फिल्म देखें या नहीं

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दे रही है. किसान की आत्महत्या से लेकर आर्मी के हथियारों की क्वालिटी के साथ होने वाली छेड़छाड़ तक. बहुत समय बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म में इन सबके बारे में बात की गई है. इस वजह से फिल्म की थोड़ी बहुत कमियों को इग्नोर किया जा सकता है. इसलिए आपको यह फिल्म थियेटर में जाकर जरुर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़े:- KBC 15: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर Amitabh Bachchan का बड़ा खुलासा, इस महिला एथलीट ने गिफ्ट में दिए अपने विनिंग शूज…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *