Uncategorized

IPL 2023 RR vs SRH: बटलर के तूफान में संजू सैमसन की आंधी, जयपुर में राजस्थान का रॉयल्स रिकॉर्ड

IPL 2023 RR vs SRH: रविवार को आईपीएल (IPL 2023) में डबल हेडर मुकाबला खेला गया। दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunridgers Heydrabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आमने-सामने हैं। मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाजों ने जमकर तबाही मचाई।

IPL 2023 RR vs SRH
IPL 2023 RR vs SRH

IPL 2023 : राजस्थान ने बनाए 214 रन

यशस्वी जायसवाल (Yasasvi Jaiswal) ने राजस्थान को धमाकेदार शुरुआत दी और जोस बटलर (Jos Buttler) ने बीच के ओवरों में जमकर धमाकेदार बल्लेबाजी की। बाद में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। बता दे कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai MaanSingh Stadium) में अब तक सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। राजस्थान की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए।

IPL 2023 :बटलर-जायसवाल ने दी धमाकेदार शुरूआत

बता दे कि राजस्थान की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंदों में 37 रन बनाए। साथ ही जोस बटलर ने 59 गेंदों में 95 रन बनाए। जिसमें 4 छक्के और 10 चौके शामिल रहे। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और मार्को यानसन (Marco Yanson) ने एक-एक विकेट मिला। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

राजस्थान रॉयल्स ने बनाया रिकॉर्ड

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में राजस्थान (Rajasthan) ने सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया। जयपुर के मैदान पर इससे पहले सिर्फ एक ही बार 200 प्लस का स्कोर बना था। राजस्थान ने इसी साल चेन्नई के खिलाफ इस मैदान पर 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। आज सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया गया.

राजस्थान की ओर से जोस बटलर और संजू सैमसन ने जमकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 138 रन की पार्टनरशिप की। आईपीएल के इतिहास में दूसरे विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। पहली साझेदारी का रिकॉर्ड भी जोस बटलर और संजू सैमसन के ही नाम है। इस साझेदारी को दोनों ने साल 2021 में बनाया था।

यह भी पढ़ें:- IPL 2023 LSG vs GT: गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हराया, गिल और साहा ने खेली तूफानी पारी

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *