IPL 2023 LSG vs GT: गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हराया, गिल और साहा ने खेली तूफानी पारी
IPL 2023 LSG vs GT : रविवार को आईपीएल (IPL 2023) में डबल हेडर मुकाबला खेला गया। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ की टीम को 56 रनों से हरा दिया। गुजरात की ओर शुभमन गिल (Shubhman Gill) और साहा (Wriddhiman Saha) ने ताबड़तोड़ पारी खेली।

IPL 2023 : गिल और साहा ने खेली ताबड़तोड़ पारी
मैच में लखनऊ (Lucknow Super Giants) की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ के सामने 2 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। गुजरात की ओर से ओपनर गिल ने नाबाद 94 रन बनाए। जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। साहा ने 43 गेंदों पर 81 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 25 और डेविड मिलर (David Miller) ने 21 रनों का योगदान दिया।
IPL 2023 LSG vs GT : 56 रनों से हारी लखनऊ
जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर की समाप्ति के बाद सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी। लखनऊ की ओर से ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके अलावा ओपनर काइल मेयर्स ने 32 गेंदों में 48 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
View this post on Instagram
मोहित शर्मा ने लिए 4 विकेट
बता दे कि, गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी, नूर अहमद और राशिक खान को एक-एक विकेट मिला। इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली।
गुजरात और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, राशिद खान
यह भी पढ़ें:- IPL 2023: निकोलस पूरन की आंधी में मेयर्स और स्टोइनिस का तूफान, आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर
Editor