Mirai Teaser Review: Hanu-Man के बाद ‘मिराय’ में धांसु एक्शन करते दिखें Teja Sajja, टीजर देख रूह कांप जाएगा…
Mirai teaser review in hindi: साउथ एक्टर तेजा सज्जा (Teja Sajja) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हनुमान’ (Hanu-Man) के बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मिराय’ का टीजर आज यानी 18 अप्रैल 2024 को मेकर्स ने रिवील कर दिया है. फिल्म ‘मिराय’ का टीजर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, वहीं तेजा सज्जा की आगामी फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लेवल सीर चढ़कर बोल रही है. पढ़े फिल्म मिराय का टीजर रिव्यू
फिल्म ‘हनुमान’ (Hanu-Man) एक्टर तेजा सज्जा एक फिर अपनी अपकमिंग फिल्म मिराय को सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म ‘मिराय’ का टीजर आज रिलीज हो चुका है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर जमकर वायरल हो रहा है. निर्देशक कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘मिराय’ का टीजर वीडियो देख फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ती नजर आ रही है. लोग जमकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं. फिल्म ‘हनु-मान’ की सफलता के बाद अभ तेजा सज्जा फिल्म मिराय के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आने वाले हैं. देखिए मिराय का टीजर वीडियो…
Mirai टीजर आउट
View this post on Instagram
तेजा सज्जा कि फिल्म ‘मिराय’ का टीजर की शुरुआत होती है एक बहुत ही पुरानी किताब के साथ होती है. जिसमें धमाकेदार कहानी और दमदार डायलॉग्स भी सुनने के लिए मिलते हैं. फिल्म मिराय की स्टोरी इतिहास से जुड़ी हुई है. तेजा सज्जा की ये फिल्म एक एतिहासिक फिल्म है. मिराय की टीजर में जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है. इस फिल्म एक्टर जबरदस्त एक्शन अवातर में नजर आने वाले हैं.
यूजर्स ने किया कमेंट्स
एंटरटेनमेंट न्यूज के एक्सपर्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ का हिन्दी टीजर शेयर कर लिखा-“हनुमान-मान’ के बाद, तेजा सज्जा की अगली अखिल भारतीय फिल्म का नाम ‘मिराई’ है… शीर्षक झलक [हिंदी] अब रिलीज… 18 अप्रैल 2025 को रिलीज… #हनुमान के #ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के बाद, #तेजसज्जा ने निर्देशक के साथ मिलकर काम किया” जिसके बाद यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-“वह दिल खुश हो गया देख के”, किसी दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा-“साउथ मूवीस इज बेस्ट मूवी इन इंडिया”, किसी तीसरे यूजर ने कंमेट कर लिखा-“तेजा सज्जा इस फ्यूचर” फिल्म का टीजर देख ऐसे ही यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
फिल्म मिराय रिलीज डेट
बता दें, अभिनेता तेजा सज्जा की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग ‘मिराय’ एक पैन इंडिया फिल्म होगी, ये फिल्म तेलुगु (Telugu) तमिल (Tamil), कन्नड़ (Kannada), मलयालम (Malayalam), बंगाली (Bengali), मराठी (Marathi) और हिन्दी (Hindi) भाषाओं में रिलीज 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज में रिलीज की जाएगी. फिल्म ‘मिराय’ एक 3डी फिल्म है. इस फिल्म में तेजा सज्जा के साथ रितिका नायक (Ritika Nayak) भी नजर आने वाली हैं. साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की ये फिल्म एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा से भरपूर होने वाली है.