BollywoodPhoto Gallery

Rekha Birthday Special: रेखा को चुभ गई थी Saroj Khan की एक बात, सालों पुराने किस्से की आज भी खूब होती है चर्चा…

Rekha Saroj Khan Controversial Fight: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha Birthday Special) आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अभिनेत्री भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा (Rekha) के जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी हुई रही है. अभिनेत्री रेखा की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ अक्सर चर्चाओं में बनी रही हैं. ऐसे में आज हम रेखा से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बात करने वाले हैं जो सरोज खान से जुड़ा है. बता दें, आज से कई साल पहले एक्ट्रेस का फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) के साथ झगड़ा हो गया था. चलिए जानते हैं दोनो के बीच क्या हुआ था.

Rekha Birthday Special
Rekha Birthday Special

आज अपना 69वां Birthday मना रही हैं Rekha..

साल 1954 में 10 अक्टूबर को चेन्नई में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा का जन्म हुआ था. आज रेखा अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अभिनेत्री अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. रेखा ने अपनी दिलकश एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की हैं. लेकिन वो कहते है ना जहां आप शोहरत हासिल करने लगेंगे, वहां अफवाहें ना हों ऐसा कैसे हो सकता है. अभिनेत्री रेखा की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही थी, उनकी जिंदगी भी अफवाहों से से भड़ी हुई थी. चाहें रेखा कि करियर हो या शादी या फिर उनके अफेयर्स की खबरें आग के तरह इंटरनेट पर वायरल होती रहती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhanurekha (@rekha_the_actress)

आज भले ही रेखा उस शख्स के साथ नहीं हैं, लेकिन एक वक्त था जब रेखा और अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की लव स्टोरी खुब सुर्खियों में बनी रहती थी. रेखा ने अपने करियर में कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग दिखाते नजर आई है. लेकिन क्या आप जानते हैं के दौरान रेखा की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ झगड़ा हो गई थी.

कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम कर चुकी हैं सरोज खान..

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) भले ही आज इस दुनिया में नहीं है. लेकिन सरोज खान से जुड़े कई किस्से-कहानी आज भी दर्शंकों और फैंस पर याद करते हैं. सरोज खान ने इस इंडस्ट्री में कई बड़े सेलिब्रिटीज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), श्रीदेवी (Sridevi) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ काम कि हैं.

फिल्म Sheshnaag की शूटिंग के दौरान हुआ था मनमुटाव

Rekha and Saroj Khan
Rekha and Saroj Khan

बता दें, सरोज खान ने साल 1990 में आई फिल्म ‘शेषनाग’ (Sheshnaag) के शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस रेखा के साथ भी काम कर चुकी थी. वहीं फिल्म ‘शेषनाग’ के दौरान रेखा और सरोज खान दोनों के बीच ऐसी अनबन हो गई थी. इस बात की चर्चा आज भी लोगों के बीच होती हैं. कहा जाता है की सरोज खान ने अभिनेत्री रेखा को कुछ ऐसा बात कह दि थीं, कि उनके आखों में आसू आ गया था.

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं Rekha

Rekha
Rekha

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) ने अपनी करियर की शुरुआत एक महज चार साल की उम्र से कर चुकी थीं. साल 1958 में आई तेलुगु फिल्म ‘इनती गुट्टू’ (itni Guttu) चार साल की रेखा नजर आई थी. हालांकि, रेखा ने हिन्दी सिनेमा में साल 1970 में आई फिल्म ‘सावन भादो’ (Sawan Bhadon) से कदम रखी थीं. अपने करियर में रेखा ने साल 1981 में ‘उमराव जान’ (Umrao Jaan) और ‘सिलसिला’ (Silsila) साल 1978 ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (Muqaddar Ka Sikandar) साल 1978 में ‘मिस्टर नटवरलाल’ (Mr. Natwarlal) साल 1988 ‘खून भरी मांग’ (Khoon Bhari Maang) साल 1981 में ‘कलयुग’ (Kalyug) साल 1978 में ‘गंगा की सौगंध’ (Ganga Ki Saugand) साल 2000 ‘लज्जा’ (Lajja) साल 1996 में ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ (Khiladiyon Ka Khiladi) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कि हैं.

सरोज खान ने रेखा को लगाई क्लास..

Rekha
Rekha

सरोज खान इस बात का खुलासा खूद की है. उन्होंने बताया था की फिल्म ‘शेषनाग’ (Sheshnaag) के शूटिंग के दौरान सरोज खान को प्रोड्यूसर की तरफ से डांस को तैयार करवाने के लिए र्सिफ 3 दिन का वक्त दिया गया था. सजोर खान ने इतने कम वक्त के बाद भी डांस को तैयार करवा लिए थे. सरोज खान ने कहा कि वो पिछले तीन दिन से एक्ट्रेस रेखा को फिल्म के शूट पर आने को कह रही थी लेकिन रेखा फिल्म के सेट पर पहुंचती ही नहीं थी. तीन दिन के बाद एक्ट्रेस जब फिल्म के सेट पर पहुंची, लेकिन वो तैयार नहीं थीं. उन्होंने सिर्फ मेकअप कर रखा था, लेकिन वो शूट करने से भी मना कर दिया था. जिसके बाद कोरियोग्राफर सरोज खान ने सीधे-सीधे एक्ट्रेस रेखा से बात की और कहा, “रेखा जी लगता है आपको मेरे कुछ एलर्जीक है, “मैं आपको रिहर्सल पर बुलाती हूं आप नहीं आती हैं.”

सरोज खान के बात से रोने लगी थी रेखा

Rekha
Rekha

इसके बाद सरोज खान दे आगे कहती है कि- “आप चाहे तो आप प्रोड्यूसर से कह दीजिए कि, “मैं सरोज खान के साथ काम नहीं करना चाहती हूँ, “इतना बात सुनने के बाद रेखा ने शूटिंग करने के तैयार हो गई थीं, और वो अपने वैनिटी वैन में चली गई, वहां जाने के बाद अभिनेत्री खुब रोई थीं. जिसके बाद कोरियोग्राफर सरोज खान ने रेखा को समझाते हुए कहती हैं की, जैसे आप समझ रही हो वैसा नहीं हैं, एक डांस के पिछे कई लोगों की मेहनत लगती हैं.

 

यह भी पढ़ें:- Akshay Kumar On Controversial Ad: पान मसाला एड विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फर्जी खबरों के हैं शौकीन तो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *