Jawan Box Office Collection: Shahrukh Khan की फिल्म ‘जवान’ इतिहास रचने के लिए तैयार! तोड़ेगी ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड…
Jawan Box Office Collection Day 1 Prediction: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पुरी तरह तैयार है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा हैं. फिल्म ‘जवान’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़े हर दिन बढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर पहले से ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली हैं.

‘गदर 2’ के बाद ‘Jawan’ बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल!
हाल ही में अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है. बता दें, फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) सुपरहिट साबित हुई हैं. वहीं अब किंग खान की फिल्म भी ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब यह देखना होगा कि शाहरुख खान का फिल्म ‘जवान’ कितने करोड़ की कमाई करने वाली है..
Jawan की एडवांस बुकिंग..
शाहरुख खान का फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग तीन दिन पहले ही शुरू हुई चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि, फिल्म ‘जवान’ ने अभी तक 2,71,176 की टिकट बेचने में कामयाब रही हैं. इनमें से 8.98 करोड़ रूपए की एडवांस बुकिंग कर चुकी है. बता दे, फिल्म ‘जवान’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएंगी. दर्शकों की उत्सुकता को देखकर बताया जा रहा है कि, फिल्म पहले दिन में करीब 80 करोड़ रुपये के साथ धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है.
View this post on Instagram
फिल्म ‘जवान’ की स्टार-कास्ट..
फिल्म ‘जवान’ में Shah Rukh Khan के अपोजिट साउथ के मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) नजर आएंगी. इनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और कई कलाकार नजर आएंगे. बता दें इस फिल्म को एटली कुमार (Atlee Kumar) ने डायरेक्ट किया है.
‘जवान’ की स्टोरी…
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की स्टोरी एक ऐसे इंसान के उपर अधारित है. जो समाज में फैली बुराइयों और गंदगियों को साफ़ करने की कोशिश में लगा हुआ है.
