Gullak Season 4 OTT Release :‘गुल्लक 4’ की ओटीटी स्ट्रीम डेट आया सामने, जानें कब देख पाएंगे ये सीरीज…
Gullak Season 4 OTT Release Date: टीवीएफ (TVF) की पॉपुलर वेब-सीरीज ‘गुल्लक’ के तीन सीजन के सक्सेस के बाद मेकर्स ‘गुल्लक सीजन 4’ (Gullak Season 4) लेकर आ रहे हैं. बीते दिन इस सीरीज का ट्रेलर के साथ इस वेब-सीरीज की रिलीज डेट की अनाउंस कर दिया गया है. जिसे सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. चलिए जानते कब और कहां स्ट्रीम होगी वेब-सीरीज…
वेब-सीरीज ‘गुल्लक सीजन 4’ को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस वेब-सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरसल, मेकर्स ने ‘गुल्लक सीजन 4’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दिया है. ये सीरीज एक मिश्रा फैमिली की स्टोरी है. मेकर्स ने बीते इस वेब-सीरीज का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. जिसका ट्रेलर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. ‘गुल्लक सीजन 4’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है.
Gullak Season 4 ओटीटी रिलीज डेट
बता दें, टीवीएफ (TVF) की पॉपुलर वेब-सीरीज के तीन सीजन के सक्सेस के बाद ‘गुल्लक’ अब मेकर्स सीजन 4 की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंसमेंट कर दिया है. 19 मई, 2024 रविवार को मेकर्स ने इस वेब-सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया था और ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट भी जारी कर दिया है.
Lekar zindagi ki khanak, aa rahi hai naye kisson ki Gullak!#GullakS4 streaming from 7th June exclusively on Sony LIV#NayeHisseNayeKisse #GullakOnSonyLIV pic.twitter.com/wcqTPP52KY
— Sony LIV (@SonyLIV) May 19, 2024
गुल्लक का सीजन 4 ओटीटी प्लेटफार्म ‘सोनी लिव’ ,(Sony live) पर स्ट्रीम किया जाएगा. सोनी लिव ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर वीडियो शेयर कर लिखा-“लेकर जिंदगी की खनक, आ रही है नए किस्सों की गुल्लक! ‘गुल्लक सीजन 4’ स्ट्रीमिंग 7 जून से एक्सक्लूसिवली ऑन सोनी लिव.”
गुल्लक सीजन 4 मिश्रा परिवार की कहानी है
वेब-सीरीज गुल्लक की कहानी मिश्रा परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. इसी वेब-सीरीज में संतोष के किरदार जमील खान (Jameel Khan), शांति के किरदार में गीतांजलि कुलकर्णी (Geetanjali Kulkarni), अन्नू के किरदार में वैभव राज गुप्ता (Vaibhav Raj Gupta) और अमन के किरदार में हर्ष मयार (Harsh Mayar) अहमद किरदार में नजर आएंगे. इस वेब-सीरीज की स्टोरी श्रेयांश पांडे (Shreyansh pandey) द्वारा तैयार की गई है.
बता दें, गुल्लक का फस्ट सीज़न साल 2019 में स्ट्रीम किया गरा था. इसके बाद साल 2021 में इस सीरीज का दूसरा सीजन आया, और 2022 में इस सीरीज का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया था. इस वेब-सीरीज के इन तीनों सीजन को दर्शकों बेहद ही पंसद किया है. वहीं अब मेकर्स इस वेब-सीरीज का सीजन 4 लेकर आ रहे हैं.