TV

Aparna Nair Death: मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा नायर ने किया सुसाइड ! अभिनेत्री की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट देख नम हो जाएंगी आँखें…

Aparna Nair Found Dead At Her Home: मलयालम की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा नायर (Aparna Nair) ने 31 साल के उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि अपर्णा नायर 31 अगस्त गुरुवार की शाम केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में अपने ही घर में संदिग्ध हालत में मृत पाई गई थीं. जल्दबाजी में एक्ट्रेस को हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन वहा अपर्णा नायर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस केस के जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

Aparna Nair Death
Aparna Nair Death

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं अपर्णा नायर

मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा नायर (Aparna Nair) की मौत ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. अपर्णा नायर ने अपनी मौत के कुछ वक्त पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो अपनी बेटी पर खुब प्यार बरसा रहीं हैं. उनकी फैमली में एक्ट्रेस के पति और दो बेटियां हैं. वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हैप्पी फैमली की खुबसूरत तस्वीर और वीडियो पोस्ट करती रहती थीं. बता दें कि अभी एक्ट्रेस की मौत असली वजह का पता नहीं चल पाया है. एक्ट्रेस की मौत से उनकी फैमली, फैंस और उनके तमाम चाहने वाले सदमे में हैं. उनका पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी प्यारी सी फैमली की विडियोज और तस्वीरों से भरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है.

मरने से चंद घंटे पहले Aparna Nair ने शेयर किया था ये आखिरी वीडियो

एक्ट्रेस अपर्णा नायर (Aparna Nair) ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही अपनी छोटी बेटी की एक प्यारी सी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. उस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने अपने छोटी बेटी के लिए एक प्यारा सा गाना लगाया था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “मेरी उन्नी, प्लेफुल लिटिल वन.” एक्ट्रेस ने हाल ही अपने अपने इंस्टाग्राम के लेटेस्ट पोस्ट में अपने पति संजीत के तस्वीर को भी शेयर किया था. उस तस्वीर को उन्होंने “मेरी ताकत” का कैप्शन दिया था.

कई फिल्में और टीवी शो में नजर आ चुकी हैं Aparna Nair

एक्ट्रेस अपर्णा नायर मलयालम के मशहूर एक्ट्रेस में एक थीं. उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शो में काम किया हैं. आत्मसाखी, मैथिली वीन्दुम वरुम और देवस्पर्शम जैसे कई शो में नजर आई थीं. एक्ट्रेस अपर्णा नायर ने में अपने करियर में मेघतीर्थम, कोडथी समक्षम बालन वकील, मुथुगौ, अचायन्स और कल्कि जैसी कई फिल्मों में भी काम किया हैं.

यह भी पढ़े:- Suhana Khan Boyfriend: Agastya Nanda को डेटिंग की खबरों के बीच अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बोलीं Suhana Khan, कहा- अगर मेरा BF धोखा देगा, तो मैं उसे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *