Bollywood

Rajesh Khanna : राजेश खन्ना नहीं Kishor Kumar बनते ‘आनंद’, गार्ड की वजह से ‘काका’ को मिली फिल्म

Rajesh Khanna Kishor Kumar Anand Movie Flashback:  बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार (Rajesh Khanna) अपने समय में डायरेक्टर्स की पहली पसंद रहे हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि सुपरहिट फिल्म आनंद में निर्देशक की पहली पसंद काका यानि राजेश खन्ना नहीं थे. बल्कि निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी (Rishikesh Mukherji) फिल्म आनंद में किशोर कुमार के साथ करना चाहते थे. इतना ही नहीं कम बजट वाली फ़िल्म आनंद (Anand) में राजेश खन्ना ने खुद काम मांगा था. साथ ही काका डायरेक्टर की सभी शर्ते मानने के लिए भी तैयार हो गये थे.

Rajesh Khanna - Kishor Kumar
Rajesh Khanna – Kishor Kumar

Rajesh Khanna की फिल्म Anand हुई थी ब्लॉकबस्टर

Rajesh Khanna की फ़िल्म आनंद (Anand) ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है कैंसर के मरीज पर बनी यह फ़िल्म लोगों को जीना सिखाती है इस फिल्म का एक डायलॉग ‘जिंदगी बड़ी होनी चाहिए बाबू मोशाय लंबी नहीं’ ने लोगो का दिल जीत लिया था बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार (Bollywood first superstar) राजेश खन्ना इस इस फ़िल्म को करने के लिए इतने उत्सुक थे कि वह खुद निर्देशकों के घर पहुँच गये थे

गार्ड की गलती की वजह से किशोर कुमार नही बने ‘Anand’

Aanand का रोल सबसे पहले किशोर कुमार (Kishor Kumar) के लिए लिखा गया था. उन दिनों किशोर कुमार का एक बंगाली प्रोडयूसर के साथ पैसो को लेकर झगडा चल रहा था. वह उस प्रोडयूसर से इतने नाराज थे कि उन्होंने अपने गार्ड से किसी भी बंगाली प्रोडयूसर के अन्दर आने से मना कर दिया. आनंद फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी (Rishikesh Mukherji) डायरेक्ट कर रहे थे. जब वह किशोर कुमार से इस फ़िल्म के सिलसिले में मिलने पहुचे तो उनके गार्ड ने उन्हें वह बंगाली प्रोडयूसर समझ कर वहा से जाने को कहा, इस बात से ऋषिकेश मुखर्जी इतने नाराज हुए कि उन्होंने किशोर कुमार को इस फिल्म में लेने का फैसला बदल दिया.

‘आनंद’ मूवी के लिए काका पहुँच गये थे निर्देशक के घर

इसके बाद यह रोल शशि कपूर (Shashi Kapoor) को ऑफर किया गया था, लेकिन डेट्स नही होने के कारण उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. जब यह बात राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को पता चली, तो वह ऋषिकेश मुकर्जी (Rishikesh Mukherji) के घर पहुँच गये और उनसे कहा, ‘ऋषि दा सुना है, कि आप एक ज़ोरदार कहानी पर फ़िल्म बना रहे है. मै फ़िल्म की कहानी सुनना चाहता हूं.

Rajesh Khanna के सामने डायरेक्टर ने रखी थीं 3 शर्त

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बात सुनकर ऋषिकेश मुखर्जी (Rishikesh Mukherji) ने कहा कि वो कहानी सुनाने के लिए तैयार है, यदि वह उनकी 3 शर्ते मान ले तो. इस बात को सुनकर राजेश खन्ना ने कहा यदि उन्हें कहानी पसंद आएगी तो वह कोई भी शर्त मानने के लिए तैयार है 1. टाइम पर आना होगा. 2. ज्यादा डेट्स देनी होंगी. 3. एक लाख में ही फ़िल्म करनी होगी. (क्योकि उस समय राजेश खन्ना एक फिल्म के लिए 8 लाख फीस चार्ज करते थे) ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें कहानी सुना दी. राजेश खन्ना को कहानी पसंद आई और वह शर्त मानने के लिए तुरंत तैयार हो गये.

 

फीस के बदले राजेश खन्ना ने मांग ली थी यह चीज

सभी शर्ते मानने के बाद राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपनी फीस के बदले आनंद (Anand) फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स मांग लिए थे जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें फीस से ज्यादा की कमाई हुई और इस फ़िल्म ने एक इतिहास लिख दिया. 1971 में आई यह (Anand) फ़िल्म हिंदी सिनेमा की सदाबहार क्लासिक फ़िल्म बन गई और इस फिल्म को कई फिल्म फेयर, और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया.

 

यह भी पढ़े:- Dharmendra – Hema Malini : जब शोले फ़िल्म में ठाकुर बनना चाहते थे धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी की वजह से बन गये वीरू

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *