Bollywood

Fukrey 3 Review: फुकरों की जुगलबंदी के आगे फीके पड़े ‘भोली पंजाबन’ के तेवर, पढ़ें फुल मूवी रिव्यू…

Pankaj Tripathi Pulkit Samrat Varun Sharma Fukrey 3 Review In Hindi: फुकरे 3 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हनी (Pulkit Samrat), चूचा (Varun Sharma), पंडित जी (Pankaj Tripathi) और लाली (Manjot Singh) भोली पंजाबन (Richa Chadha) के साथ वापस आ गए है. इस फिल्म के सभी स्टार्स फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं. फिल्म फुकरे 3 नई कहानी और ट्विस्ट के साथ एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. कैसी है फिल्म पढ़ें रिव्यू… (Fukrey 3 Movie Review)

Fukrey 3
Fukrey 3 Review In Hindi

फिल्म (Film):  फुकरे 3

कलाकार (Starcast): पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा, अली फैजल, मनु ऋषि चढ्ढा, गीता अग्रवाल शर्मा,

लेखक (Writer): विपुल विग

निर्देशक (Director): मृगदीप लांबा

निर्माता (Producer): फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, अन्य

रिलीज डेट (Released Date): 28 सितम्बर 2023

प्लेटफार्म (Platform): थियेटर

Fukrey 3 की कहानी (Fukrey 3 Film Review In Hindi)

फुकरे 3 की कहानी वही से ही शुरू होती है जहा फुकरे रिटर्न्स खत्म हुई थी. फुकरे बॉय, जो कभी लोकप्रिय जनता स्टोर के मालिक था. वह अब आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए शॉर्टकट तरीकों का सहारा ले रहा है. हनी और चूचा अभी भी स्कूल से पास नहीं हो पाए है. एक समय अपनी जोशीली हरकतों और एक बिजनेसमैन बनने की लालसा के लिए जाने जाने वाले हनी, चूचा, लाली और पंडितजी मुश्किल में फंस गए हैं और उन्हें अपने आर्थिक संकट से बचने की कोशिशों में बड़ा झटका लग रहा है.

जनता स्टोर अब बंद करने की कगार पर आ गया है, क्योंकि फुकरा गैंग अब कमाई के लिए सरल “जुगाड़” और चूचा की असाधारण शक्ति, देजा चू का सहारा लेता है. इस बीच, ऋचा चड्ढा उर्फ भोली पंजाबन ने जल संसाधन मंत्री के पद के लिए राजनीति की दुनिया में कदम रखा दिया है. पर्दे के पीछे, जल माफिया के सरगना ढींगरा के नाम से मशहूर कुख्यात व्यक्ति ने भोली पंजाबन को अपना समर्थन दिया है.

वह पंडित जी से समर्थन मांगती है. और चूचा भोली पंजाबन के केम्पेन में चला जाता हैं, दूसरी ओर हनी साजिश रचता है और चूचा को एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भोली के सामने खड़ा कर देता है, जो उसे बिलकुल भी पसंद नहीं आता है और भोली पंजाबन फुकरे बॉयज को अफ्रीका भेज देती है. तभी चूचे को एक डेजा चु होता है उसे लगता है कि उनकी किस्मत बदलने वाली है. अब देखना यह होगा कि क्या वे चारों अफ्रीका से निकल पाते हैं या नही…

फिल्म Fukrey 3 के कलाकारों की एक्टिंग

एक्टिंग के मामले में, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी फुकरे 3 की जान हैं, क्योंकि दोनों फिल्म का भार अपने कंधों पर उठाते हैं. अगर पंकज त्रिपाठी एक्टिंग की बात करे तो उनका फिल्म में होना ही जबरदस्त एक्टिंग की पाठशाला का अनुभव करवाता है. अपने किरदार के हिसाब से सभी कलाकारों का काम बेहतरीन है. चूचा में निर्माताओं ने एक निस्संदेह प्यारा लेकिन दिल्ली का एक मूर्ख लड़का बनाया है जब चूचा अपने बडबोलेपन और मासूमियत की वजह से फुकरे बॉयज को मुसीबत में डालता है, तब हन्नी उर्फ पुलकित शर्मा सबको मुसीबत से बाहर निकलते हैं.

हालांकि पुलकित के पहली फिल्मों के परफॉरमेंस की बात करे इस बार उनका काम अवरेज ही है. बीच बीच में उनकी कॉमिक टाइमिंग बीच-बीच में हंसी लाती है. चूचे की कॉमेडी जहां लाली को बौर करती है वही पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) अपनी समझदारी का परिचय देते है. पंकज त्रिपाठी की समझदारी के साथ कॉमेडी का जरदस्त तड़का लगता है.

अली फैजल का फुकरे 3 में कैमियों है जो केवल 10 सेकेंड का है. ऋचा चढ्ढा और मनजोत सिंह ने भी अपाने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. ऋचा, भोली के अपने किरदार में, एक स्वैग से भरे चरित्र का लक्ष्य रखती है जो बेहद गुस्सैल है. हालांकि भोली का किरदार देखकर दर्शक अब बौर होने लगे है.

फुकरे 3 फिल्म की कमी

अगर फिल्म की कमी की बात करे तो इस फिल्म में अपनी पहली सीरिज की तरह बेहतरीन गाने आपको सुनने को नही मिलेंगे.हालांकि कुछ कुछ सीन्स में आपको अम्बर सरिया सोंग जरुर सुनने को मिल जायेगा. फिल्म का पहला हाफ ही केरेक्टेर्स को समझाने में ही खत्म हो जाता है. वहीँ दूसरा पार्ट काफी मजेदार है. इस बार भी इस फिल्म में एक सोशल मेसेज दिया गया है. जो पानी को लेकर है. लेकिन यह फिल्म के हिसाब से काफी थोपा हुआ लगता है. यह सामाजिक मुद्दा ऐसा लगता है मानो सामाजिक फेवर लेने के लिए इसे फिल्म में रखा गया हो. इसलिए यह मुद्दा इतना प्रभावित नहीं करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

इस Fukrey 3 को देखें या नहीं

कुछ कमियों को नजरंदाज कर दिया जाए तो फुकरे 3 एक फुल एंटरटेनर मूवी है. यह फिल्म आपके चेहरे पर एक हंसी छोड जाती है. आपके मन में कभी-कभार खिलखिलाहट और हंसी आती है. आप इस फिल्म को अपने परिवार के साथ जरुर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- Animal Teaser Out: Ranbir Kapoor-Rashmika Mandanna की फिल्म ‘एनिमल’ का धमाकेदार टीजर आउट, देखें VIDEO…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *