Bollywood

The Vaccine War Collection Day 1: Vivek Agnihotri के ‘द वैक्सीन वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए इतने करोड़!

The Vaccine War Box Office First Day Collection  : ‘द कश्मिर फाइल्स’ के बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ‘द वैक्सिन वॉर’ कोरोना महामारी के दौरान बनाई गई कोविड वैक्सिन पर आधारित है. जिसकी जरूरत पूरी दुनिया तो थी. फिल्म को समीक्षकों की ओर से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं अब वक्त है ‘द वैक्सीन वॉर’ के ओपनिंग डे कलेक्शन की, आइए जानते हैं, फिल्म के फस्ट डे कलेक्शन के बारे में… The Vaccine War Collection

The Vaccine War
The Vaccine War

बॉक्स ऑफिस पर आज ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) रिलीज हो चूकी है. आज के दिन दर्शंकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिल रहा है. क्योंकि आज बॉक्स ऑफिस पर ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ ‘फुकरे 3’ भी रिलीज हुई है. ये दोनों फिल्म अलग-अलग जॉनर की फिल्म है. फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर देश में फैल रहे ‘कोरोना महामारी’ (Covid 19) की याद दिलाती है. फिल्म The Vaccine War (Covid 19) के उपर आधारित है. वहीं फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की फस्ट डे प्रीडिक्शन सामने आ चुकी है. देखिए फस्ट डे प्रीडिक्शन..

‘द वैक्सीन वॉर’ पहले दिन में कितने की करेंगी कलेक्शन…

विवेक अग्निहोत्री के फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के बाद हासिल करने के बाद, एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री के फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुका है. ये फिल्म ‘कोरोना महामारी’ (Covid19) के वक्त भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई को-वैक्सीन की स्टोरी पर अधारित है. इस फिल्म से फिल्म के मेकर्स मेकर्स को काफी उम्मीद हैं. फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ फसट डे ओपनिंग कलेक्शन को लेकर आंकड़े लगाए जा रहे है की ये फिल्म पहले दिन 5-7 करोड़ के बीच में कलेक्शन कर सकती है.

The Vaccine War को लेकर Taran Adarsh ने दिए रिव्यू…

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) कि फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. वहीं अब फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिव्यू दिए हैं , फिल्म ‘The Vaccine War’ एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जिसे सभी को देखना चाहिए… यह ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक है, दोनों… यहां ‘नायक’ हमारे वैज्ञानिक हैं और #VivekAgnihotri ने उन 2.40 घंटों में अपने बलिदान और ताकत का शानदार ढंग से प्रदर्शन किया… इसे देखना न भूलें.

यह भी पढ़ें:- Fukrey 3 Review: Pukit Samrat ,Varun Sharma, Pankaj Tripathi, Manjot की जुगलबंदी के आगे फीके पड़े भोली पंजाबन के तेवर, पढ़ें रिव्यू…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *