Bollywood

Prem Chopra के दामाद हैं बॉलीवुड एक्टर Sharman Joshi, कई हिट मूवीज देने के बावजूद भी दूर हैं बड़े पर्दे से…

Sharman Joshi Lifestory: बॉलीवुड सीनेमा में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दिया, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार्स होते हैं जो की सुपरहिट फिल्में देने के वाबजूद भी वो मुकाम नहीं हासिल नहीं कर पाते हैं. जिनके वो हकदार होते हैं और इन्हीं में से एक हैं, बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी, जी हां, चलिए जानते हैं. शर्मन जोशी के लाइफ से जुड़ी दिलचस्प स्टोरी के बारे में…

Sharman Joshi

बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी ने अपने करियर में बहुत सी फिल्मों में काम किया हैं, लेकिन बिते कई सालों से वो लाइमलाइट और बड़े पर्दे से दुर हैं. अक्सर सुपरहिट फिल्में देने के बावजूद भी अगर उन्हें सही मुकाम हासिल नहीं होता है, उन्हें सही काम नहीं मिलने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स हार मानकर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देने का फैसला करते हैं.

वहीं कुछ स्टार्स अपनी फिल्मी करियर को क्यूट न करके ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ अपना रुख ले लेते हैं और इन्हीं में से एक हैं शरमन जोशी, जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में देने के वाबजूद उन्हें बड़े पर्दे से दुर हैं. भले ही उनकी कोई फिल्म नहीं आई है, मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्टर की कई वेब-सीरीज आती रहती है.

Sharman Joshi डेब्यू

बता दें, 28 अप्रैल, साल 1979 में नागपुर जन्में शरमन जोशी एक गुजराती ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता अरविंद जोशी (Arvind Joshi) गुजराती थिएटर्स आर्टिस्ट थें और मां सरिता भोसले जोशी मराठी थिएटर आर्टिस्ट रही हैं. वहीं उनकी बहन मानसी जोशी (Manasi Joshi) एक एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने अभिनेता रोहित रॉय (Rohit Roy) से शादी कर चुकी हैं, रोहित रॉय टीवी और बॉलीवुड सुपरस्टार रोनित रॉय (Ronit Roy) के छोटे भाई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi)

शरमन जोशी साल 1999 में आई फिल्म ‘गॉडमदर’ (Godmother) से हिनदी सिनेमा में डेब्यू किया थें, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेस्ट हिंदी फिल्म साबित हुई थीं. बता दें, शरमन जोशी के डेब्यू फिल्म गॉडमदर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसके बाद शरमन जोशी साल 2001 में आई फिल्म फिल्म स्टाइल (Style) के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमबैक किए, ये एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म थीं. शरमन जोशी का ये फिल्म सिनेमाघरों में कॉमर्शियल हिट हुई थीं.

इसी फिल्म का दुसरा पार्ट भी आया ‘एक्सक्यूज मी’ (Excuse Me), लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. शरमन जोशी को फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहचान मिल गई थी और लगातार कई फिल्मों में जबरदस्त काम भी किए. इनमें से कई फिल्में हिट साबित हुई तो, कई फ्लॉप भी रहीं. शरमन जोशी का अपने करियर के शुरुआत में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किए, मगर पिछले कई सालों से बड़े पर्दे पर एक्टर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई.

शरमन जोशी मैरिज लाइफ

बता दें, बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी ने साल 2000 में बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) दामाद बन गए थें, दरअसल, शरमन जोशी ने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा (Prerana Chopra) के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थें. वहीं शरमन जोशी के तीन बच्चे हैं.

शरमन जोशी
शरमन जोशी

जिनका नाम विहान, वार्यान और ख्याना जोशी हैं. शरमन जोशी ने अपने करियर में ‘गोलमाल’ (Godmother), ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti), ‘वजह तुम हो’ (Wajah Tum Ho), ‘1920 लंदन’ (1920 London), ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal), ‘गोलमाल रिटर्न्स’ (Golmaal Returns) समेत कईं फिलमें किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बावजूद भी एक्टर को साल 2012 में आई फिल्म ‘फरारी की सवारी’ (Ferrari Ki Sawaari) के लिए करीब 40 ऑडिशन देने पड़े थें. इतना ही नहीं सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) के बावजूद भी उन्हें फिल्मीं करियर में कभी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

शरमन जोशी ओटीटी शोज

फिल्म एक्टर शरमन जोशी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने के वाबजूद भी उन्हें काभी मुश्किलों से फिल्में मिल पाती थीं. जिसके बाद एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रूख किया और यहां पर भी गदर मचा दिया,

शरमन जोशी

बता दें, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रोडक्शन तले बनी ड्रामा ‘बारिश’ (Baarish) से डेब्यू किए और दर्शकों के दिलों पर छा गए थें. बारिश के सक्सेस के बाद मेकर्स इस वेब-सीरीज का दुसरा सीजन भी लेकर आए, जिसे दर्शकों ने काफी खूब पसंद किया, इसके बाद उन्होेंने वेब सीरीज ‘कफस’ (Kafas) में भी नजर आए थें.

यह भी पढ़ें:-Flashback story: बड़े बेटे आयुष के मौत से टूटकर बिखेर गए थें Shekhar Suman, एक्टर का छलका दर्द…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *