Bigg Boss 17: Salman Khan के शो बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं ये स्टार्स! इन कंटेस्टेंट के नाम सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग…
Salman Khan Bigg Boss 17 Contestent List Leaked: हाल ही में, ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खुब सफलता प्राप्त कर खत्म हुआ हैं. ग्रैंड फिनाले के बीच मेकर्स ने 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइनें को खोल दिया था. महज 15 मिनट में 250 मिलियन वोट मिले थें. ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के खत्म होने के बाद मेकर्स अब ‘बिग बॉस सीजन 17’ (Bigg Boss 17) की तैयारी में लगे हुए हैं. इन दिनों दर्शक बिग बॉस 17 का बेसब्री से शुरू होने का इंतजार कर रहे है. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जबरदस्त सफलता के बाद, मेकर्स अब सीजन 17 की तैयारी जुटे हुए हैं. इस सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स (Popular Celebs) बिग बॉस सीजन 17 के घर में नजर आने वाले हैं. जिन्हें देखकर दर्शक भी हैरान रह जाएंगे.
बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स भी आ सकते हैं नजर
मीडिया खबरों की मानें तो रियलिटी शो के नए सीजन में अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी नजर आ सकते हैं. इसके अलावा, निर्माता बिग बॉस सीजन 17 के लिए पूजा भट्ट से संपर्क कर सकते हैं और ऐसा लग रहा है कि वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस शफ़ाक नाज़ (Shafaq Naaz) को ‘बिग बॉस 17’ के लिए मेकर्स द्वारा संपर्क किया गया है. बताया जा रहा है कि शफ़ाक नाज़ ने लगभग पुष्टि कर दी हैं.
क्या Bigg Boss 17 में नजर आएंगे Elvish Yadav ?
बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव से मीडिया ने बातचीत के दौरान यह सवाल पुछा कि, क्या वो बिग बॉस 17 में हिस्सा लेंगे. इस पर एल्विश ने जवाब देते हुए कहते हैं कि नहीं, अभी मैं अपने परिवार के साथ कुछ वक्त रहना चाहता हूँ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सीजन में नही आगे किसी सीजन के लिए अप्रोच करेंगे तो, मैं हां कह सकता हूं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को ‘बिग बॉस 17’ के लिए अप्रोच की गई हैं. हालांकि, अभी इस पर कुछ बताया नहीं जा सकता है. जब तक कुछ भी उनके तरफ से कोई भी खुलासा न हो जाए.
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट
आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आईं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा को ‘बिग बॉस 17’ के लिए विचार कर रहे है. इस पर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने कहा- “मैं अभी ब्रेक पर हूं, “मैं बस रिलैक्स करना चाहती हूं.” “मैं सोचती नहीं हूं ज्यादा, “जब होता है तभी मैं सोचती हूं.” वहीं बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा के साथ उनके पति नील भट्ट भी इस शो में नजर आ सकते हैं. दरअसल, टेली रिपोर्टर से बातचीत के दौरान उन्होंने शो में शामिल होने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि “रियलिटी शो (मेरी बकेट लिस्ट में) हैं” तो अब ये निर्भर कर सकता है कि किस तरह का..क्योंकि हर सीजन में फॉर्मेट अलग हो जाता है, अगर यह मेरी इच्छाओं के साथ है, तो क्यों नहीं, मेरा मतलब है कि क्यों नहीं.”
अभिषेक मल्हन और जिया शंकर
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी का तो पता नहीं, लेकिन बताया जा रहा है कि मेकर्स ने ओटीटी के कंटेस्टेंट्स अभिषेक मल्हन और एक्टर जिया शंकर को ‘बिग बॉस 17’ में बतौर कपल हिस्सा लेने के लिए अप्रोच कर रहे हैं.
Bigg Boss 17 में नजर आ सकते हैं सचिन मीना और सीमा हैदर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस सीजन 17’ के लिए जिस नाम के चर्चे खुब हो रहे है, वो नाम सचिन और सीमा हैदर का हैं. हाल ही में सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर इंडिया अपने प्यार सचिन के लिए आई थी.
अंजुम फकीह
View this post on Instagram
सीरियल कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस अंजुम फकीह (anjum fakih) जो अभी ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आ रही हैं. मेकर्स ने एक्ट्रेस अंजुम फकीह को बिग बॉस 17 के लिए संपर्क किया है.
अर्जित तनेजा आ सकते हैं Bigg Boss 17 में नजर
एक्टर और मॉडल अर्जीत तनेजा (Arjit Taneja) भी बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं.
आवेज़ दरबार
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर अवेज़ दरबार (Awez Darbar) भी बिग बॉस सीजन 17 में नजर आ सकते हैं.
अंजलि अरोड़ा
कंगन रनौत के रियल्टी शो लॉक अप (lockup) में नजर आई अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) भी बिग बॉस 17 में नजर आ सकती हैं.
Bigg Boss 17 मुनव्वर फारूकी
कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए लॉक अप (lockup) में नजर आने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं.